Menu Close

अखाडोंके धर्मध्वजारोहणद्वारा कुंभनगरी नाशिक में सिंहस्थपर्वारंभ !

संपूर्ण नाशिकनगरी कुंभमय !

नाशिक (महाराष्ट्र) : अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाडा, अखिल भारतीय निर्मोही अनी अखाडा तथा अखिल भारतीय निर्वाणी अनी अखाडा इन तीनों अखाडोंके धर्मध्वज के आरोहण के पश्चात यहां सिंहस्थपर्वारंभ हुआ। तीनों अखाडोंका ध्वजारोहण १९ अगस्त के दिन प्रातः ८ बजे उत्साहपूर्ण वातारवरण में संपन्न हुआ। सिंहस्थ कुंभपर्व हेतु पूरे देश के साधुओंको इस कुंभनगरी में आगमन होने के कारण संपूर्ण नगरी कुंभमय हुई है।

इन अखाडोंके धर्मध्वजोंका वेदमंत्रपठन से चैतन्यदायी स्वर में एक ही समय विधीवत पूजन पर हुआ। अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाडे के धर्मध्वज का पूजन अखाडे के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत रामकृष्णदासजी महाराज, महामंत्री श्री महंत वैष्णवदासजी महाराज, श्री महंत रामरतनदास महाराज, श्री महंत माधवदास महाराज इत्यादि के हाथों किया गया।

अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाडे में धर्मध्वज का पूजन करते हुए उपस्थित महंत एवं पुरोहित

अखिल भारतीय निर्मोही अनी अखाडे के धर्मध्वज का पूजन अखाडे के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत राजेंद्रदासजी महाराज के हाथों हुआ, तो अखिल भारतीय निर्वाणी अनी अखाडे का पूजन अखाडे के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत धरमदासजी महाराज के हाथों किया गया।

तत्पश्चात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शहा, राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा महाराष्ट्र राज्य के जलसंपदामंत्री तथा नाशिक जनपद के पालकमंत्री गिरीष महाजन के हाथों तीनों अखाडों के धर्मध्वज का आरोहण किया गया।

शस्त्रास्त्रोंके प्रात्यक्षिक ध्यान आकर्षित करनेवाले सिद्ध हुए !

पहले अखाडे ने अस्त्र एवं शस्त्र की सहायता से मुघल आक्रमकोंका दमन किया था; इस लिए अखाडे में शस्त्रास्त्रोंके प्रात्यक्षिक आयोजित किए जाते हैं। ये प्रात्यक्षिक ध्यान आकर्षित करनेवाले सिद्ध हुए। इस में दांडपट्टा, तलवारबाजी, लाठी-काठी इत्यादि शस्त्र समाविष्ट थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *