Menu Close

अकोला (महाराष्ट्र) में हिन्दू संगठन मेला

स्वहित की कुर्सी टिकाने हेतु ही हिन्दुओंपर अत्याचार ! – योगेश महाराज साळेगांवकर, राष्ट्रीय कीर्तनकार

योगेश महाराज साळेगांवकर, राष्ट्रीय कीर्तनकार

अकोला (महाराष्ट्र) : १६ अगस्त को यहां के खंडेलवाल भवन में आयोजित हिन्दूसंगठन मेले में सेलू, परभणी के राष्ट्रीय कीर्तनकार योगेश महाराज साळेगांवकर ने प्रतिपादित किया कि, राजनीति तथा स्वहित की कुर्सी को टिकाने हेतु अधिकांश हिन्दुओंपर ही अत्याचार हो रहे हैं। लवजिहाद की सहस्रों घटनाएं हो रही हैं। तब भी उन पर कार्यवाही करना तो दूर; परंतु इसे अस्वीकार किया जा रहा है। पीडित हिन्दुओंने अत्याचार को विरोध करने पर दमन-नीति का उपयोग कर उन पर ही अपराध प्रविष्ट किए जा रहे हैं।

इस मेले को युवकोंका उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला।

मेले में ३२५ धर्माभिमानी उपस्थित थे। इस अवसरपर समिति के श्री. श्रीकांत पिसोळकर ने भी राष्ट्र-धर्म के अनुषंग से मार्गदर्शन किया। श्री. धीरज राऊत ने हिन्दू दूरचित्रप्रणाल की आवश्यकता एवं सनातन संस्था की श्रीमती प्रतिभा जडी ने परात्पर गुरु डॉ. आठवले एवं अध्यात्म विश्वविद्यालय की स्थापना इस विषय में बताया।

कार्यक्रम का सूत्रसंचलन कु. माधवी चोरे ने किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *