Menu Close

वरुणदेवता को खुश करने को आंध्र सरकार करा रही यज्ञ

हैदराबाद– मॉनसून के मौसम में राज्यभर में ४० प्रतिशत कम वर्षा और बुवाई में कटौती के चलते आंध्र प्रदेश सरकार ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को निर्देश दिया है कि मेघराज इंद्र को प्रसन्न करने के लिए वह ‘यज्ञ’ का आयोजन करे।

प्राचीन शास्त्रों का हवाला देते हुए सरकार ने कहा कि यह यज्ञ समाज की भलाई के लिए हैं ताकि भूमि की उर्वरता को बढ़ाया जा सके, वर्षा को बुलाया जा सके और समाज के लिए शांति और स्वास्थ्य की कामना बढ़े।

एक सरकारी आदेश में कहा गया है, ‘इस बात को ध्यान में रखते हुए देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी को यज्ञम् और अभिषेकम् इत्यादि को करने के निर्देश दिए गए हैं।’ इसके पीछे वजह समाज की भलाई के लिए मॉनसून के समय में पर्याप्त वर्षा कराने और अन्य समय में जरूरत के हिसाब से वर्षा होने की कामना करना है।

राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार रायलसीमा क्षेत्र के चार जिलों कुर्नूल, कडप्पा, चित्तूर, अनंतपुर और नेल्लोर जिले में ३९.२ प्रतिशत कम वर्षा हुई है। सरकार के इस आदेश की काफी आलोचना हो रही है। पर्यावरणवादियों के एक वर्ग ने इसे हास्यापद करार दिया है।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *