Menu Close

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा छत्तीसगढ के विद्यालय में क्रांतिकारियोंके विषय मे प्रदर्शनी

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा कसारडीह के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में क्रांतिकारियोंके विषय में प्रदर्शनी

विद्यार्थियोंको मार्गदर्शन करते हुए सनातन के पू. इंगळेकाका

दुर्ग (छत्तीसगढ) : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा दुर्ग, कसारडीह के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में १८ अगस्त को क्रांतिकारियोंके विषय में फलकोंकी (फ्लेक्स) प्रदर्शनी आयोजित की गई थी।

इस अवसरपर सनातन के पू. चत्तरसिंग इंगळेकाका ने विद्यार्थियोंको मार्गदर्शन किया। पू. इंगळेकाका ने विद्यार्थियोंको अभ्यास कैसे करें ? आचारधर्म का पालन किस प्रकार करें ? आदि विषय में बताकर क्रांतिकारियोंके विषय में जानकारी दी एवं इतिहास बताया। आध्यात्मिक साधना के विषय में बता कर नामजप का महत्त्व समझया।

विद्यालय के कुल ४६० विद्यार्थियोंने क्रांतिकारियोंके विषय में लगाई गई इस फलक प्रदर्शनी का लाभ लिया।

क्षणिकाएं

१. इस फलक प्रदर्शनी के अवसरपर विद्यालय के प्रधान अध्यापक श्री. रमाकांत पाण्डेयजी, मुख्य शिक्षक श्री. सुनील श्रीवास्तवजी एवं प्रभारी श्रीमती कृपा शर्मा ने विशेष स्वारस्य दर्शाकर भाग लिया।

२. मुख्य शिक्षक श्री. सुनील श्रीवास्तवजी ने स्वयं दायित्व लेकर विद्यार्थियोंको फलकोंपर दी गई जानकारी समझाई।

३. विद्यार्थियोंको फलक प्रदर्शनी व्यवस्थित रूप से देखना संभव हो, इसके लिए प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियोंको एक एक कर आमंत्रित कर प्रदर्शनी दिखाई गई। शिक्षकद्वारा एक कक्षा के विद्यार्थियोंकी फलक प्रदर्शनी देखने के पश्चात अन्य कक्षा के विद्यार्थियोंको आमंत्रित किया जाता था।

४. इस विद्यालय की विशेषता यह कि विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षकोंको आचार्यजी एवं शिक्षिकाओंको दीदी नाम से संबोधित करते हैं। विद्यार्थी एवं छात्राएं एक दूसरे को भैय्या एवं बहन नाम से संबोधित करते हैं।

५. मुख्याध्यापक श्री. रमाकांत पाण्डेयजी ने विद्यालय में नियमित बालसंस्कारवर्ग आरंभ करने हेतु हिन्दू जनजागृति को अनुमति दी।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *