Menu Close

सिंहस्थपर्व के निमित्त सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा आयोजित प्रदर्शनी का छात्रों ने किया भ्रमण !

हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कुंभनगरी नासिक में विशाल प्रदर्शनी

प्रोग्रेसिव इंग्लिश मिडीयम स्कूल तथा धनलक्ष्मी बाल विद्यामंदिर इस पाठशाला के
छात्रोंने ज्ञात किया क्रांतिकारकोंका जाज्वल्य इतिहास

क्रांतिकारकोंका इतिहास ज्ञात करते हुए छात्र

नाशिक (महाराष्ट्र) : शहर के प्रोग्रेसिव इंग्लिश मिडीयम स्कूल तथा धनलक्ष्मी बाल विद्यामंदिर इस पाठशाला के छात्रोंने सिंहस्थ पर्व के निमित्त सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त विद्यमान से आयोजित ‘राष्ट्ररक्षण एवं धर्मजागृति’ प्रदर्शनी को भ्रमण किया। प्रदर्शनी में छात्रों ने क्रांतिकारकों का जाज्वल्य इतिहास ज्ञात किया।

सनातन संस्था की कु. रागेश्री देशपांडे ने छात्रोंको मार्गदर्शन करते समय ‘मां-पिता को मम्मी-पप्पा क्यों नहीं कहना ?, केक कांटकर जन्मदिन क्यों नहीं मनाना ?, हस्तांदोलन करने की अपेक्षा नमस्कार क्यों करना चाहिए ?, आदि विषयकी जानकारी दी।

इस के अतिरिक्त छात्रोंको जन्मदिन किस प्रकार मनाए ?, गणेशमूर्तिदान न करें तथा स्वसंरक्षण प्रशिक्षण इन विषयोंकी ध्वनीचित्रचक्रिका (सीडी) का प्रसारण किया।

दोंनो विद्यालय के लगभग ५०० छात्रोंने इस प्रदर्शनी का लाभ ऊठाया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *