Menu Close

पाक सेना का आरोप – भारत उसके लिए सबसे बड़ा खतरा !

pak_nuclearइस्‍लामाबाद – पाकिस्‍तान का कहना है कि भारत आज भी उसके लिए सबसे बड़ा खतरा है। गुरुवार को इस्‍लामाबाद में पाक के सीनेट कमेटी को इस बात की जानकारी दी गई कि कैसे भारत, हथियारों की तुलना में अब उससे आगे निकल रहा है। पाक के लीडिंग न्‍यूजपेपर ‘द डॉन’ में छपी एक खबर के अनुसार सीनेट डिफेंस कमेटी को बताया गया है कि भारत ही वह‍ अकेला देश है जो उसके लिए बाह्य सैनिक खतरा बना हुआ है।

भारत के हथियारों से डरा पाक

पाक सेना अधिकारियों ने सीनेट के सदस्‍यों को बताया कि कैसे पा‍क, भारत के खिलाफ रणनीति के तौर पर चुनौतियों का जवाब दे रहा है।

पाक ज्‍वाइंट चीफ्स ऑफ स्‍टॉफ कमेटी के चेयरमैन जनरल राशिद महमूद और उनकी टीम ने सीनेट डिफेंस कमेटी को इस बात की भी जानकारी दी कि कैसे भारत दिन पर दिन हथियार खरीदता चला जा रहा है।

जनरल राशिद महमूद ने पाक सेना पिछले दो वर्षों में भारत की ओर से खरीदे गए हथियारों को लेकर काफी परेशान है। उन्‍होंने बताया कि भारत ने पिछले दो वर्षों में करीब १०० बिलियन डॉलर के हथियार खरीदे हैं। इसमें से ८० प्रतिशत वह हथियार हैं जो पाक को ध्‍यान में रखकर खरीदे गए।

स्त्रोत : वन इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *