Menu Close

औरंगजेब रोड का नाम अब्दुल कलाम रखने पर भडके ओवैसी

क्रूरकर्मा आैरंगजेब का उदात्तीकरण करनेवाले एेसे नेताआेंपर कडी कार्यवाही करनी चाहिए – हिन्दूजागृति

नई दिल्ली – एनडीएमसी एरिया के अंतर्गत आने वाली औरंगजेब रोड अब पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. अब्दुल कलाम के नाम पर जानी जाएगी। इस आशय का प्रस्ताव एनडीएमसी की बैठक में पास हो गया। डॉ. कलाम के निधन के बाद से ही दिल्ली की एक प्रमुख सडक का नाम उनके नाम पर रखने की मांग उठती रही है। वहीं इस फैसले का विरोध होना भी शुरू हो गया है।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल से ट्वीट करके कहा है कि, आप औरंगजेब के बारे में सही तथ्य पढ़ें। वहीं उन्होंने दूसरा ट्वीट कर सवाल उठाया कि भाजपा नेताओं ने इसका प्रस्ताव किया और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसे इंप्लिमेंट किया। ये दोनों काे क्या संदेश दे रहे हैं।

वहीं शुक्रवार को औरंगजेब रोड का नाम बदल कर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखे जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई। केजरीवाल ने ट्वीट कर एनडीएमसी को बधाई दी है। यह प्रस्ताव भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, महेश गिरि और आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग नेता विपन रोहिला की तरफ से लाया गया था।

स्त्रोत : पत्रिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *