Menu Close

अब यूरोप पर जहरीली गैस का आक्रमण कर सकता है इस्लामिक स्टेट

दुनिया का खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) भारी मात्रा में मस्टर्ड गैस (बेहद जहरीली गैस) का भंडार जमा कर चुका है। डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक आईएस सीरिया के बाहर मस्टर्ड गैस की तस्करी करके यूरोप को निशाना बना सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सीरिया में बड़े स्तर पर मस्टर्ड गैस हमलों के पीछे आईएस का हाथ है।

यह गैस हजारों लोगों को मौत के घाट उतारने के लिए काफी है। माना जा रहा है कि आतंकी संगठन २० टन मस्टर्ड गैस को हासिल कर चुका है।

रासायनिक युद्ध के विशेषज्ञ ने चेताया

रासायनिक युद्ध के विशेषज्ञ कर्नल (सेवानिवृत्त) हामिश डी ब्रेटन-गोर्डन ने चेताया है कि, आईएस मस्टर्ड गैस की तस्करी सीरिया के बाहर यूरोप में कर सकता है।

उनका कहना है कि, आईएस ने मस्टर्ड गैस को खुद बनाया है या सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के कब्जे से चुराया है। उन्होंने कहा कि, आईएस को रोकने के लिए अब पश्चिमी देशों को जरूरी कदम उठाने चाहिए, क्योंकि आईएस बहुत बड़ा खतरा बन चुका है।

इंटरनेट पर आईएस की एक रसीद मिलने के बाद हामिश ने चेताया कि यूरोप में हमला करने के लिए आईएस मस्टर्ड गैस की तस्करी कर सकता है।

स्त्रोत : अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *