Menu Close

गोरीया मठ (प. बंगाल) के अनुयायोंके साथ वहां के भक्तोंने की ‘सिंहस्थ पर्व – नासिक’ के प्रदर्शनी को भेंट

‘सिंहस्थ पर्व – नासिक !’

हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कुंभनगरी नासिक में विशाल प्रदर्शनी

प्रदर्शनी के संदर्भ में जानकारी प्रदान करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. ओंकार जरळी

नाशिक (महाराष्ट्र) : श्री सारस्वत गौडीया आध्यात्मिक सेवा संघद्वारा जलपायीगुरी (प. बंगाल) के गोरीया मठ के अनेक शिष्योंके साथ मठ के सैंकडो भक्तोंने १ सितम्बर को प्रदर्शनी को उत्साह से भेंट की।

सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्त्वाधान से आयोजित ‘राष्ट्ररक्षा एवं धर्मजागृति’ इस विषय की सचित्र प्रदर्शनी का लाभ सभी उपस्थितोंने ऊठाया। तत्पश्चात ‘अध्यात्म विश्वविद्यालय का महत्त्व’ यह ध्वनीचित्र-चक्रिका का प्रसारण किया गया।

गोरीया मठद्वारा उपस्थित भक्तोंको जानकारी प्रदान करते हुए सनातन संस्था के श्री. प्रवीण नाईक

उस समय सनातन संस्था के साधक श्री. प्रवीण नाईक ने उपस्थितोंको इस प्रदर्शनी का महत्त्व बताकर सनातन के ग्रंथ लव जिहाद, साथ ही कुंभपर्व के संदर्भ में पृथक ग्रंथोंकी सारांश में जानकारी दी।

उस समय उन्होंने सनातनद्वारा प्रकाशित देवताओंके छायाचित्रं, नामपट्टियां, ग्रंथ तथा अन्य सात्त्विक उत्पादन खरीद लिए।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *