Menu Close

फरिदाबाद : हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा ‘शान-ए-पाकिस्तान’ प्रदर्शनी निरस्त करने हेतु पत्रकार परिषद का आयोजन

Press_Conference_FBD_1

फरिदाबाद – हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था एवं विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनो की आेर से यहा दिनांक ०४.०९.२०१५ कोएक पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया भगवान महावीर हस्पताल एन.आई.टी.,फरीदाबाद के सभागार में  इस पत्रकार परिषद् का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में हो रहे ‘शानए-पाकिस्तान’ कार्यक्रम का आयोजन निरस्त कराना था पत्रकार बंधुओ का प्रबोधन करने हेतु महावीर इंटरनेशनल के सेक्रेटरी और नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के अध्यक्ष श्री अजित पाटवा जी एवं हिन्दू जनजागृति समिति के हरियाणा एवं पंजाब के समन्वयक श्री सुरेश मुंजाल जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारम्भ हरितश आयुर्वेद चिकित्सा केन्द्र, बल्लबगढ के डॉ. भूपेश शर्मा जी ने भगवान श्री कृष्णजी के चरणों में प्रार्थना करके किया और आए हुए पत्रकार बंधुओ को एवं हिन्दू धर्माभिमानियो को विषय का संक्षिप्त परिचय कराया

Press_Conference_FBD_3परिषद में उपस्थित पत्रकारवर्ग

समिति के श्री सुरेश मुंजाल जी ने विषय को विस्तार से पत्रकार समाज के सामने रखा और देश की सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसकी गंभीरता सभी को अवगत करार्इ श्री सुरेश जी ने पिछले २ महिनोंसे हिन्दू जनजागृति समिति की आेर से ‘शान-ए-पाकिस्तान’ के विषय के विरोध में हो रहे विविध आन्दोलन तथा इस विषय में जागरूकता की जानकारी सभी को दी

श्री अजित पाटवा जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की सभी देशहित चाहने वाले नागरिकों को इस प्रदर्शनी और कार्यक्रम का विरोध करना चाहिए और सरकार को भी चाहिए की वो केवल शब्दों में ही नहीं अपितु प्रत्यक्ष कृति करके देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाए

श्री सुरेश मुंजाल ने आए हुए सभी पत्रकारो के प्रश्न एवं शंकाओ का समाधान किया इस राष्ट्रविरोधी कार्यक्रम को निरस्त होना ही चाहिए ऐसा वहा उपस्थित सभी पत्रकारो को समझ में आया और उन्होंने अपने समाचारपत्रों के माध्यम से इसका विरोध दर्ज कराने का विश्वास दिलाया पत्रकार परिषद में सनातन संस्था की पूनम किंगर, तृप्ति जी एवं ममता जी का भी सहभागी थे । पत्रकार परिषद को ८ से १० पत्रकार एवं ७ से ८ हिन्दू धर्माभिमानियों की उपस्थिति हुई भगवान श्रीकृष्णजी के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करके हर्षपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम का समापन हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *