Menu Close

धर्मशास्त्र के अनुसार मूर्तिदान न कर गणेशमूर्ति का विसर्जन करना आवश्यक ! – श्री. अनिल कदम, विधायक, शिवसेना

शिवसेना (निफाड) के श्री अनिल कदम द्वारा सनातन की प्रदर्शनी का भ्रमण

श्री अनिल कदम ( दायीं ओर ) को सनातन के ग्रंथों के के विषय बारे में जानकारी देते हुए श्री सुनील घनवट

नासिक : नासिक जिले के निफाड चुनावक्षेत्र के शिवसेना विधायक श्री. अनिल कदम ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नासिक में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘राष्ट्ररक्षा एवं धर्मरक्षा’ पर आधारित प्रदर्शनी का भ्रमण किया । इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने ऐसा प्रतिपादन किया कि, हिन्दू धर्म ने एक संस्कृति को संजोया है । इस संस्कृति को बाधा पहुंचानेवाले अधर्मी हैं । उन्हें रोकने की आवश्यकता है । गणेशोत्सव की कालावधि में मूर्तिदान के नाम पर मूर्तियों को फेंका जाता है । धर्मशास्त्र के अनुसार मूर्तियों का विसर्जन बहते पानी में ही होना चाहिए ।

इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘गणेशमूर्तियों का दान न कर धर्मशास्त्र के अनुसार विसर्जन करना चाहिए’ इस विषय पर दृक्श्राव्यचक्रिका (सीडी) दर्शाई गई । उन्होंने आगे कहा कि सिंहस्थ के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा लगाई गई प्रदर्शनी बहुत ही अच्छी है । आज पूरे विश्व में एक भी ‘हिन्दू राष्ट्र’ नहीं है । कुछ अधर्मी लोग भारतीय परंपराओं को बाधा पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं; परंतु यहा लोगों से धर्म एवं संस्कृति बचाने का कार्य हो रहा है । इस प्रदर्शनी से देखने को मिलता है कि अपनी संस्कृति कैसे सर्वश्रष्ठ है । यहां प्रदर्शनी के माध्यम से धर्म एवं संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास करनेवालों को सबक सिखानेका कार्य हो रहा है । इसलिए मैं आपको नासिकवासियों की ओर से शुभकामनाएं देता हूं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *