Menu Close

साधु-संतोंका कार्य सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति कर रही है ! – महंत स्वामी रामप्रपन्नाचार्यजी महाराज

‘सिंहस्थ पर्व – नासिक !’

हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कुंभनगरी नासिक में विशाल प्रदर्शनी

प्रदर्शनी का भ्रमण करते हुए बार्इं ओर से महंत स्वामी रामप्रपन्नाचार्यजी महाराज एवं उन्हें प्रदर्शनी दर्शाते हए श्री. विनय पानवलकर

नाशिक (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कुंभनगरी नासिक में आयोजित विशाल प्रदर्शनी का भ्रमण करते समय उत्तरप्रदेश के सुलतानपूर स्थित श्री राम जानकी शिव हनुमान ट्रस्ट के महंत स्वामी रामप्रपन्नाचार्यजी महाराज ने कहा कि, ‘सनातन संस्था और हिंदु जनजागृती समिती संस्कृती उत्थान का कार्य कर रही है, ये ईश्वर का ही कार्य है और इसपर ईश्वर की कृपादृष्टि अवश्य रहेगी। इस कार्य करने हेतु आप एक कदम बढ़ाएंगे तो ईश्वर दस कदम आ कर आप को अपनायेगा। सनातन संस्था और हिंदु जनजागृती समिती साधु-संतोंका ही कार्य कर रहें है, इस कार्य के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।

हिंदु जनजागृती समिती के श्री. विनय पानवलकर ने महाराज को इस प्रदर्शनी के संदर्भ में अवगत कराया और साथ में उन्हें सम्मानित भी किया।

महंत स्वामी रामप्रपन्नाचार्यजी महाराज ने आगे कहा कि, ‘इस प्रदर्शनी को जादा से जादा विद्द्यालयों, महाविद्द्यालयोंके छात्राओं ने तथा हर घर की माताओं ने एक बार अवश्य भेंट देनी चाहिए। ये अपनी ही धर्म-संस्कृती उत्थान का कार्य है और इसे सराहना चाहिए।’

इस कार्य के लिये अगर कहीं भी किसी सहायता की जरुरत हों, तो मैं अवश्य अपना सहयोग दूंगा !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *