Menu Close

तीन साल में ब्रिटिश स्कूलों में हुए ५५०० यौन अपराध

भोगवादी विकृत संस्कृतिका परिणाम ! – हिन्दूजागृति

लंदन – ब्रिटेन के पाठशालाआें में पिछले तीन वर्षों में ५५०० यौन अपराध की घटनाएं हुईं है । इसमें भी सबसे ज्यादा चिंताजनक यह है कि इनमें २० फीसद अपराध नाबालिगों ने किए हैं।

फ्रीडम ऑफ इंफार्मेशन (एफओआई) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन वर्षों (२०१२ से २०१५) के दौरान स्कूलों में रिकॉर्ड संख्या में यौन अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें ४ हजार के आसपास हमले और ६०० से अधिक दुष्कर्म की घटनाएं भी शामिल हैं।

१५०० से अधिक पीड़ित प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ने वाले १३ साल से कम उम्र के विद्यार्थी हैं। इसमें २० फीसद अपराधों को नाबालिगों द्वारा अंजाम दिया गया है। कुछ मामलों में तो पीड़ित और संदिग्ध दोनों की ही उम्र पांच वर्ष के करीब थी।

बीबीसी को दिए बयान में मुख्य कांस्टेबल सिमोन बेली ने बताया, “मैं समझता हूं कि ये आंकड़े बड़े अपराधों का एक नमूना भर हैं। हालांकि एक अच्छी खबर यह है कि अधिकतर पीड़ित आत्मविश्वास के साथ आगे आए और अपने खिलाफ हुए अपराध की रिपोर्ट लिखाई। यद्यपि मैं इसे साबित नहीं कर सकता हूं लेकिन मेरा दावा है कि इससे अधिक बाल अपराध होते हैं।”

नेशनल सोसाइटी फार द प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू चिल्ड्रेन (एनएसपीसीसी) में यौन अपराध कार्यक्रमों के प्रमुख जान ब्राउन ने कहा, “ये आंकड़े बेहद परेशान करने वाले हैं, विशेषकर बहुत से पीड़ित बेहद कम उम्र के हैं और ये अपराध स्कूल परिसर में हुए हैं।”

स्त्रोत : नर्इ दुनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *