Menu Close

पाकिस्तान के नक्शे में पाकव्याप्त कश्मीर को न दिखाने से प्रोफेसर हुआ निलंबित

भारत में भी कर्इ बार कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान में दिखाने की घटनाएं होती है , तब इस विषयमें भारत पाक जैसी कार्यवाही क्यो नहीं करता ? – हिन्दूजागृति

नई दिल्ली : पाकिस्तान में पंजाब प्रांत में एक प्रोफेसर को PoK को पाकिस्तान का हिस्सा न दिखाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च की असिस्टेंट प्रोफेसर आबिदा नसरीन को तीन महीने के लिए सस्पेंड किया गया है।

यह जानकारी यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने दी। शहजाद ने कहा कि ये कार्यवाई पंजाब इमप्लोई एफिसियंसी डिसिप्लीन एकाउंटिबिलिटी (PEEDA) के तहत गंभीर गलती के लिए की गई है। यूनिवर्सिटी में एक वर्कशॉप आयोजित किया गया था जिसमें बिना पीओके वाला पाकिस्तान का नक्शा दिखाया गया था।

शहजाद ने कहा कि आबिदा इस नक्शे के प्रकाशन के लिए जिम्मेदार है। घटना की जांच की जा रही है और वाइस चांसलर मुजाहिद कामरान ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जांच १५ दिन के भीतर पूरी कर ली जाएगी।

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इस घटना पर वीसी से जवाब मांगा है। शहबाज शरीफ पीएम नवाज शरीफ के भाई हैं।

स्त्रोत : आय. बी.एन लाइव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *