Menu Close

राजस्थान : ईद की छुट्टी नहीं होगी रद्द, गो तस्करी रोकने के लिए बिल में होगा संशोधन

जयपुर – मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले किए गए। बैठक में गोतस्करी के मामलों को रोकने के लिए एक अलग से गो प्रतिषेध अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी गई है। इसके तहत कोई वाहन पकड़े जाने पर उसे जब्त किया जाएगा और उसकी नीलामी होगी। जो लेकर जाने वाला है उसकी गिरफ्तारी होगी और सजा दी जाएगी। यह जानकारी बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड ने दी।

विधानसभा में इस संबंध में यह बिल लाया जाएगा। बाद में राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बीते दिनों से चल रही ईद की छुट्टी कैंसिल किए जाने की चर्चा पर भी विराम लग गया है। कैबिनेट की बैठक में तय किया गया है कि ईद पर स्वैच्छिक रक्तदान होगा। साथ ही बताया गया है कि ईद की छुट्टी यथावत रहेगी। कैबिनेट की बैठक में पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कराने का भी फैसला किया गया है।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *