Menu Close

महाराष्ट्र के धुले में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन

hindusanghatanधुले (महाराष्ट्र) : राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलनद्वारा यहां श्री महाराणा प्रताप प्रतिमा के निकट तथा महानगरपालिका के सामने आंदोलन किया गया।

तदनंतर निवासी उपजनपदाधिकारी श्री. तुकाराम हुलवळे को हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा निवेदन प्रस्तुत किया गया। उस निवेदनद्वारा यह मांग की गई कि ‘समान नागरी अधिनियम लागू करें, आइ.एस.आइ.एस. के झंडे लहरानेवालोंपर कडी कार्रवाई करें, नेपाल को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए भारत को सहायता करें तथा धुले महानगरपालिका कृत्रिम कुंड का निर्माण करने की अपेक्षा बहते पानी में गणपति विसर्जन करने की अनुमति दे।’

इस आंदोलन में स्वदेशी जागरण मंच के सर्वश्री विलास राजपूत, योग वेदांत समिति के डॉ. योगेश पाटिल, मनमदजिन मित्रमंडल के विनोद लहामगे, श्री दक्षिणमुखी मारुति मित्रमंडल के अमोल जिरेकर, सुवर्णकार समाज मंडल के विजय सोनार, सनातन संस्था के साधक तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्वदेशी जागरण मंच के श्री. विलास राजपूत ने कहा कि, ‘धुले महानगरपालिका नदी के निकट कृत्रिम कुंड का निर्माण न करे। अपितु गणेशमूर्तियोंको बहते पानी में विसर्जन करने का सुझाव प्रदान करे।’

योग वेदांत सेवा समिति के डॉ. योगेश पाटिल ने कहा कि ‘मुसलमानोंकी बढती हुई लोकसंख्यापर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्र शासन समान नागरी अधिनियम पारित करे। अल्पसंख्यक कौन हैं, इस बात का विचार करें।

क्षणिकाएं

१. आंदोलन के स्थानपर साधे वेश परिधान किए अनेक पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

२. मुसलमान भी आते-जाते समय रुक कर फलक पढकर आगे जा रहे थे।

३. ध्वनिक्षेपक की व्यवस्था योग वेदांत सेवा समितिद्वारा की गई थी।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *