Menu Close

सिंहस्थपर्व (नासिक) में महामंडलेश्‍वर श्री श्री १००८ स्वामी स्वामी श्री चिन्मयानंद सरस्वतीजी की प्रदर्शनी में वंदनीय उपस्थिति

सिंहस्थपर्व (नासिक) में सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा प्रदर्शनी

बाएं से अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्‍वर श्री श्री १००८ मी श्री चिन्मयानंद सरस्वतीजी महाराज, बाद में श्री. सुरेश सहारा एवं उन को ध्वनिचित्र-चक्रिकाओं के बारेमें जानकारी देते समय श्री. विनय पानवळकर

नासिक (महाराष्ट्र) – इंदूर (मध्यप्रदेश) के तपोनिधी पंचायती अखाडा श्री निरंजनी श्री श्री विद्याधाम पीठाधीश्‍वर अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्‍वर श्री श्री १००८ स्वामी श्री चिन्मयानंद सरस्वतीजी महाराज ने सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा सिंहस्थपर्व, नासिक में लगाएं गएं राष्ट्ररक्षण एवं धर्मजागृति के प्रदर्शनी को भेंट देकर शुभाशीर्वाद दिए । इस अवसर पर उनके साथ विद्याधाम के विश्‍वस्त श्री.सुरेश सहारा एवं विद्यार्थी उपस्थित थें । सनातन संस्था के श्री. विनय पानवळकरजी ने प्रदर्शनी के विषय में सभीको अवगत कराया ।

महामंडलेश्‍वर स्वामी श्री चिन्मयानंद सरस्वतीजी के वेदपाठशाला में २०० विद्यार्थी पढ रहें हैं तथा गौशाला में ४५०से अधिक गौएं हैं । महामंडलेश्‍वर स्वामी श्री चिन्मयानंद सरस्वतीजी की आयु २८ वर्ष है तथा वे सबसे कम आयु के महामंडलेश्‍वरजी हैं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *