Menu Close

लडकियों का नाइट आउट हमारी संस्कृति नहीं : महेश शर्मा

नई दिल्ली– पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को लेकर दिए गए बयान के बाद केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि लड़कियों का ‘नाइट आउट’ (रात को घर से बाहर रहना) हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है और भारत में इसे स्वीकृति हासिल नहीं है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शर्मा ने कहा, ‘दूसरे देशों में लडकियां का रात को घर से बाहर रहना ठीक होगा लेकिन यह हमारी संस्कृति में नहीं है।’

महेश शर्मा उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर से पहली बार सांसद बने हैं । इसी सप्ताह उन्हें एक निजी समाचार चैनल ने पर यह कहा था कि, हमने औरंगजेब रोड का नाम एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर रखा है, जो मुसलमान होने के बावजूद महान देशभक्त थे।

शर्मा ने पिछले दिनों कहा था, ‘भारत की आत्मा में कुरान और बाइबल में नहीं बल्कि रामायण और महाभारत बसते हैं।’ उन्होंने अपने एक बयान में कहा था, ‘क्या संघ का कोई काम देशहित के खिलाफ रहा है? तो फिर संघ की आलोचना क्यो ?’ उन्होंने कहा था कि आरएसएस के साथ राष्ट्रीय नीति की चर्चा में कोई दिक्कत नहीं है।

इससे पहले महाराष्ट्र में मीट बैन पर एक सवाल का जवाब देते हुए महेश ने कहा था, ‘अगर हम किसी दूसरे समुदाय की भावनाओं की कद्र करते हैं और कुछ दिनों के लिए मीट बैन कर देने में क्या गलत है। क्या हम नवरात्रि में ऐसा करते हैं। यह दो दिन के लिए ही तो किया गया है।’

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *