Menu Close

कर्वेनगर (पुणे) के प्रगति विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा आदर्श गणेशोत्सव के विषय में प्रबोधन फेरी

प्रबोधन फेरी में सम्मिलित छात्र एवं छात्राएं

पुणे – यहां के कर्वेनगर क्षेत्र में प्रगति विद्या मंदिर विद्यालय के कक्षा ८ वीं से १० वीं के छात्र एवं छात्राओं द्वारा आदर्श गणेशोत्सव मनाने के विषय में प्रबोधन फेरी निकाली गई । १२ सितंबर को सवेरे १०.३० से ११.३० के मध्य हिन्दू जनजागृति समिति के मार्गदर्शन में विद्या मंदिर एवं कर्वेनगर परिसर में यह फेरी निकाली गई । इस फेरी मेें ५० विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे ।

इस अवसर पर गणेशोत्सव में राष्ट्रभक्ति बढानेवाले कार्यक्रमों का आयोजन करें ! कुछ विद्यार्थियों ने ‘आरती तथा नामजप करते हुए वातावरण में सात्त्विकता बढाएं’ एवं ‘देशभक्ति के गीत, ‘समरगीत तथा पोवाडे सुनें ! ‘ इत्यादि प्रबोधन करनेवाले फलक हाथ में धारण किए थे । फेरी के आरंभ में  ‘आदर्श गणेशोत्सव कैसे मनाएं ?’, इस विषय पर श्रीमती मानसी वीरकर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया । इस पूरे उपक्रम में प्रगति विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक श्री. निकुडे का सहयोग मिला ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *