Menu Close

सिंहस्थ पर्व के उपलक्ष्य में नासिक के संत श्री आसारामजी बापू युवा सेवा संघ का स्तुत्य उपक्रम

स्वाईन फ्ल्यू से रक्षा होने के लिए जनजागृति एवं औषधि वितरण

बार्इं ओर से संत श्री आसारामजी बापू युवा संघ के श्री. भूपेंद्र भाई तथा औषधि स्वीकारती हुई सनातन संस्था की साधिका श्रीमती शिल्पा कोठावळे

नासिक – सिंहस्थ पर्व के उपलक्ष्य में राजयोग (शाही) स्नान के लिए पूरे विश्व से भारी संख्या में भक्त नासिक आ रहे हैं । इस नगर में स्वाईन फ्ल्यू के कुछ रुग्ण पाए गए । इसलिए प्रशासन सतर्क हो गया है । इस परिस्थिति में संत श्री आसारामजी बापू युवा सेवा संघ नासिक की ओर से अपने सामाजिक उपक्रम का भान रखते हुए इस विषय में जनजागृति करते हुए स्वाईन फ्ल्यू से सुरक्षा होने के लिए जनजागृति एवं औषधियों का वितरण किया जा रहा है ।

युवा संघ के श्री. भुपेंद्र भाई के साथ विजय गोमासे, आशीष सिंह, नीरज तिवारी, गणेश उदावंत, कीर्ति भाऊ तथा अनंता रनमाळे ने आज सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भ्रमण कर सभी साधक एवं कार्यकर्ताओं को पर्याप्त औषधियां प्रदान कीं । श्री. भूपेंद्र भाई ने कहा कि हमने अब तक पुलिस, प्रशासन, अग्निशामक दल तथा साधुग्राम के साथ ९ सहस्र भक्तों को औषधि प्रदान की है । हमारे कुल मिला कर ४ गुट हैं एवं इसके लिए ६० साधक निरंतर प्रयास कर रहे हैं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *