Menu Close

संयुक्त अरब में मंदिर के लिए जमीन देने की निंदा करने वाले मौलवी की हुई छुट्टी

अबू धाबी : संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी स्थित शेख जायेद मस्जिद में उपदेश देने वाले एक इस्लामी विद्वान अपने ट्वीट की वजह से मुश्किल में पड़ गए हैं। अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की UAE यात्रा के दौरान मंदिर निर्माण के लिए जमीन आवंटित किए जाने के खिलाफ ट्विटर पर बयान जारी किया था।

‘इंडियन एक्सप्रेस’ लिखता है कि मौलवी के बयान को UAE सरकार ने गैरजरूरी माना है और मस्जिद के मौलवी को न केवल इसके लिए फटकार लगाई गई है बल्कि एक स्थानीय टेलिविजन चैनल पर उनके टॉक-शो को भी बंद कर दिया गया है।

कुरान के जानकार माने जाने वाले युवा मौलवी शेख वसीम युसुफ ने १८ अगस्त को ट्वीट किया था, ‘सभी मुस्लिम शेख इस बात से सहमत हैं कि काफिरों के लिए मंदिरे बनाना हराम है।’ अरबी भाषा में किया गया उनका ट्वीट वायरल हो गया जिसे १८०० से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया और तकरीबन ५०० लोगों ने वसीम युसुफ के ट्वीट को फेवरिट करार दिया।

सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों और UAE के बुद्धीजीवी समुदाय ने वसीम की उनके ट्वीट के लिए आलोचना भी की है।

संदर्भ :नवभारत टाईम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *