Menu Close

रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन ने की इस्लामिक स्टेट को खत्‍म करने की प्रतिज्ञा !

मॉस्‍को – रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन ने अमेरिका और बाकी दुनिया की चिंता किए बिना इराक और सीरिया में आईएसआईएस पर हमले शुरू कर दिए हैं।

पुतिन का कहना है कि वह सीरिया की सेना को भी मदद करते रहेंगे क्‍योंकि बिना सीरियन आर्मी की मदद के इस बात की कल्‍पना करना बेकार है कि आईएसआईएस का खात्‍मा हो सकेगा। पुतिन ने खाई कसम

पिछले दिनों पुतिन ने दुनिया के सामने ऐलान कर दिया है कि वह सीरिया के राष्‍ट्रपति बशर अल असद का समर्थन जारी रखेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा है कि सीरिया में वह आईएसआईएस को खत्‍म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए उन्‍हें असद का समर्थन करने की जरूरत है। पुतिन ने कहा है कि अपने हथियार और दूसरे सैन्‍य साजो-सामान सीरिया को देते रहेंगे। पुतिन ने यह भी दावा किया है कि अगर यूरोप ने सीरिया को मदद करने वाले रूस पर उंगली उठाई तो फिर शरणार्थी संकट और बढ़ेगा। 

स्त्राेत : वन इण्डिया हिन्दी

0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *