Menu Close

फतेहपुर (राजस्थान) में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा धर्मशिक्षा एवं राष्ट्रजागृति विषयोंपर प्रदर्शनी !

पाश्‍चात्त्य संस्कृति का तूफान रोकने हेतु यह प्रदर्शनी अत्यंत लाभदायी ! – श्री. सुरेशचंद्र शर्मा

फतेहपुर (राजस्थान) : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा श्री. शर्माजी के विद्यालय में धर्मजागृति एवं राष्ट्ररक्षा विषयोंपर प्रदर्शनी लगाई गई थी।

इस प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए आदर्श विद्यामंदिर के प्रधान अध्यापक श्री हनुमानप्रसाद धानुकाद्वारा प्रतिपादित किया गया कि, भारतीय संस्कृति का संवर्धन करने की दृष्टि से एवं पाश्चात्त्य संस्कृति का तूफान रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा लगाई गई प्रदर्शनी अत्यंत आवश्यक है।

इस प्रकार की प्रदर्शनियोंसे लोगोंको संस्कारक्षम जीवन जीने की प्रेरणा मिलेगी ! भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी अपनी श्रद्धा और दृढ होगी एवं दैनंदिन जीवन में वे उसका आचरण करेंगे।

इस अवसर पर समिति के राजस्थान समन्वयक श्री. गजानन केसकर ने आदर्श दिनचर्या, तिथि के अनुसार जन्मदिवस मनाने का महत्व, मंदिर में दर्शन कैसे करें आदि विषयोंपर संक्षेप में मार्गदर्शन किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *