Menu Close

गोरक्षकोंपर बढते हुए आक्रमणोंके विरुद्ध वल्लभगढ (हरियाणा) एवं आगरा (उत्तरप्रदेश) में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आदोलन’

वल्लभगढ (हरियाणा) में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आदोलन’

वल्लभगढ (हरियाणा) के उपविभागीय न्यायदंडाधिकारी श्री. महावीर प्रसाद (दाइं ओर) को निवेदन देती हुई समिति की (बाइं ओर से) श्रीमती सरोज गुप्ता, श्रीमती कुसुम कुलश्रेष्ठ और श्रीमती उषा रखेजा

वल्लभगढ (हरियाणा) : वल्लभगढ (हरियाणा) में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन का आयोजन किया गया था।

उस समय यह मांग की गई कि, ‘वर्तमान में संपूर्ण देश में गोरक्षकोंपर होनेवाले आक्रमणोंकी मात्रा बढती जा रही है। अनेक राज्यों में गोहत्याविरोधी अधिनियम पारित किया गया है, किंतु गोरक्षा का कार्य करनेवालोंको किसी भी प्रकार की सुरक्षा न होने के कारण गोतस्करी करनेवालोंसे उनके लिए संकट उत्पन्न हुआ है ! अतः गोरक्षकोंको शासन की ओर से सुरक्षा प्राप्त हो, साथ ही स्वसंरक्षणार्थ गोरक्षकोंको उनके पास शस्त्र संभालने की अनुमति प्राप्त हो !’ साथ ही उस समय गोरक्षकोंपर होनेवाले आक्रमणोंकी घटना का स्पष्ट निषेध किया जाए।

यहां के सिटी पार्क में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन का आयोजन किया गया था।

इस आंदोलन में नंदी ग्राम गोशाला, गोरक्षा मानव समिति, वैदिक उपासना पीठ, सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति इन संगठनोंके कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे।

आंदोलन के पश्चात हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती सरोज गुप्ता, श्रीमती कुसुम कुलश्रेष्ठ तथा श्रीमती उषा रखेजा ने यहां के उपविभागीय न्यायदंडाधिकारी श्री. महावीर प्रसाद को इस संदर्भ में निवेदन प्रस्तुत किया।

गोरक्षकोंके संदर्भ में, साथ ही ‘३१ दिसम्बर’ संदर्भ में ही निवेदन प्रस्तुत किया गया। इस निवेदन के माध्यम से यह मांग भी की गई कि ‘३१ दिसम्बर की रात्रि देर तक तीव्र ध्वनि के पटाखें फोडना तथा पार्टी के कारण होनेवाले शोरगुल तथा साथ ही अपघात, इन बातोंको ध्यान में रखते हुए मद्यप्राशन कर वाहन चलाने पर प्रशासन को पाबंदी डालनी चाहिए।’

आगरा (उत्तरप्रदेश) में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आदोलन’

आगरा (उत्तरप्रदेश) में गोरक्षकोंकी रक्षा हेतु प्रशासन को निवेदन !

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा गोरक्षकोंकी रक्षा हेतु जनपदाधिकारी कार्यालय में निवेदन प्रस्तुत किया गया।

निवेदन में यह मांग की गई कि, ‘गोरक्षकोंको शासन की ओर से सुरक्षा प्राप्त हो, साथ ही गोरक्षकोंको अपने पास शस्त्र संभालने की अनुमति प्राप्त हो !’

जनपदाधिकारी श्री. पंकज कुमार की अनुपस्थिति में उनके अधिकृत प्रतिनिधि ने इस निवेदन का स्वीकार किया।

उस समय समिति के सर्वश्री ठाकुर, आनंद, संजीव एवं नागेंद्र उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *