Menu Close

‘राष्ट्र एवं धर्म’ के प्रश्नोंके संदर्भ में आगामी अधिवेशन में विचारविमर्श करेंगे ! – विधायक श्री. योगेश घोलप, शिवसेना

महाराष्ट्र विधिमंडल का शीतकालीन अधिवेशन

भूतपूर्व मंत्री तथा शिवसेना उपनेता श्री. बबन घोलप (बायीं ओर से तिसरे) को निवेदन प्रस्तुत करते हुए समिति के कार्यकर्ता तथा साथ में विधायक श्री. योगेश घोलप (बायीं ओर से चौथे)

नाशिक (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओंने श्री. घोलप से भेंट की । आगामी अधिवेशन में ‘राष्ट्र एवं धर्म’ के संदर्भ में अपना पक्ष प्रस्तुत करने की विनती करते हुए कुछ गंभीर प्रश्न भी सामने रखे।

उसमें एन.सी.ई.आर.टी. अभ्यासक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज तथा इतिहास को दिया गया स्थान, मुंबई हवाई अड्डे पर ए.टी.सी. टॉवर के निकट किया गया अतिक्रमण, श्री गणेशमूर्ति विसर्जन के समान प्रश्न समाविष्ट किए गए थे।

उस समय शिवसेना विधायक श्री. योगेश घोलपद्वारा यह आश्वासन प्राप्त हुआ कि ‘आज आपके सामने ‘राष्ट्र एवं धर्म’ के संदर्भ में जो गंभीर प्रश्न हैं, उस संदर्भ में आगामी अधिवेशन में विचारविमर्श करेंगे।’

साथ ही उस समय भूतपूर्व मंत्री तथा शिवसेना उपनेता श्री. बबन घोलप को भी इस विषय का निवेदन प्रस्तुत किया गया। श्री. बबन घोलप ने बताया कि ‘राष्ट्र एवं धर्म के विषय पर विचारविमर्श करेंगे।’

इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री शशिधर जोशी, पराग भुरे, अनिल पाटिल, शाम पुराणिक तथा शैलेश पोटे उपस्थित थे।

साथ ही उस समय भूतपूर्व मंत्री श्री. बबन घोलप ने यह चेतावनी भी दी कि, ‘राष्ट्र एवं धर्म पर आपत्ति उठानेवाले प्रश्नोंकी ओर यदि मुख्यमंत्री ने समय पर ध्यान नहीं दिया, तो हम आंदोलन करेंगे।’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *