Menu Close

ISIS से जुडने ७०० महिलाएं पहुंची सीरिया : ट्यूनीशिया मंत्री

isis_obama

ट्यूनिस : महिला मामले की मंत्री समीरा मेराइ ने संसद को बताया कि घर में इस्लामी चरमपंथियों के साथ संघर्षरत ट्यूनीशिया के लगभग ५,००० लोग सीरिया, ईराक और लीबिया में इस्लामिक स्टेट और अन्य समूहों में शामिल होने के बारे में सोच रहे हैं। इतना ही नहीं जिहादी समूहों में शामिल होने के लिए लगभग ७०० ट्यूनिस महिलाएं सीरिया गयी हैं। मेराई ने बताया कि, “हमने आतंकवाद की घटना में बढ़ोतरी दर्ज की है। उन्होंने कहा, आतंकवाद के आरोपों में सीरियाई और ट्यूनीशियाई जेलों में सैकडों ट्यूनिशियाई महिलाएं बंद हैं।”

स्त्रोत : पत्रिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *