Menu Close

हर महीने इस्लामिक स्टेट को मिलते हैं ५३० करोड रुपए !

ब्रिटेन की एक आर्थिक संस्था की रिपोर्ट के अनुसार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट को हर महीने करीब आठ करोड डॉलर यानी लगभग ५३० करोड रूपए की आमदनी होती है।

आईएचएस इंक संस्था ने कहा है कि, इस्लामिक स्टेट की आधी आमदनी उसके कब्ज़ेवाले क्षेत्रोमें वसूले गए कर और जब्त की गई संपत्ति से मिलती है।

इस्लामिक स्टेट की आमदनी का एक बडा हिस्सा तेल के व्यापार से आता है।

इस्लामिक स्टेट को तेल के व्यापार से ४३ प्रतिशत और बाक़ी आमदनी नशीले पदार्थोंकी तस्करी, पुरातन वस्तुओंकी तस्करी, आपराधिक गतिविधि और चंदे से मिलती है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामिक स्टेट को विदेशी स्रोत से बहुत कम आर्थिक मदद मिलती है।

पेरिस हमलोंके बाद इस्लामिक स्टेट को मिलनेवाली आर्थिक मदद पर शिकंजा कसने की रणनीति पर कई देशोंने ज़ोर दिया था।

स्त्रोत : बीबीसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *