Menu Close

NIA के इनपुट पर IS एजेंट अरेस्ट: शक न हो, इसलिए पत्नी को भेज दिया था कर्नाटक

जयपुर : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एक मार्केटिंग मैनेजर को आईएसआईएस का एजेंट होने के आरोप में गुरुवार देर रात जयपुर से अरेस्ट किया गया। इस एजेंट मोहम्मद सिराजुद्दीन के बारे में राजस्थान एटीएस को नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) ने इन्फॉर्मेशन दी थी। शक न हो, इसलिए सिराज ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को ४ महीने पहले ही कर्नाटक में अपने घर भेज दिया था।

एनआईए और इंटेलिजेंस एजेंसियों की टीमें जयपुर पहुंचीं

इसी मल्टी में रहता था आईएस एजेंट सिराजउद्दीन।
सिराजुद्दीन को राजस्थान एटीएस ने जवाहर नगर के फ्लैट बी-६०५ से अरेस्ट किया।
  • सूत्रों के मुताबिक, सिराजउद्दीन पर एनआईए की नजर पिछले कुछ महीनों से थी।
  • एनआईए को जानकारी मिली थी कि यह शख्स सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर आईएस की पब्लिसिटी कर रहा है और उसके दूसरे देशों में भी संपर्क हैं।
  • सिराजउद्दीन सोशल मीडिया पर कई ग्रुप्स बनाकर लड़के-लड़कियों को आईएस ज्वाइन करने के लिए लुभाता था।
  • एनआईए के हाथ जब सिराजउद्दीन के बारे में पुख्ता सबूत लगे तो उसने एटीएस को उसे गिरफ्तार करने को कहा।
  • उसके रूम से आईएसआईएस की ऑनलाइन मैगजीन ‘दाबिक’ की कॉपियां भी बरामद हुई हैं।
  • सिराजउद्दीन की गिरफ्तारी के बाद एनआईए और बाकी इंटेलिजेंस एजेंसियों की टीमें जयपुर पहुंच गई हैं।
  • आईटी एक्सपर्ट्स की एक स्पेशल टीम को भी जांच में शामिल किया गया है। इसमें एक महिला अफसर भी है।

प्रेग्नेंट वाइफ को भेज दिया था कर्नाटक

इसी मकान से गिरफ्तार किया गया है आईएस एजेंट सिराजउद्दीन।

सिराजुद्दीन मूल रूप से कर्नाटक के गुलबर्गा जिले का रहने वाला है। अपनी हरकतों को छुपाने के लिए उसने प्रेग्नेंट पत्नी को कर्नाटक भेज दिया था। पत्नी के जाने के बाद वह आईएस से जुड़े कामों में ज्यादा एक्टिव हो गया।

  • वह डेढ़ साल से इंडियन ऑयल में नौकरी कर रहा था। जिस मकान से उसे गिरफ्तार किया गया, वहां वो चार महीने से रह रहा था।
  • पुलिस के मुताबिक, सिराजउद्दीन के भारत में कई लोगों से संपर्क की बात सामने आई है। लेकिन राजस्थान के किसी आदमी का नाम अब तक सामने नहीं आया है।
  • आईएस के गढ़ सीरिया के अलावा वह कई और देशों के लोगों के संपर्क में था। फोन और सोशल मीडिया के जरिए बातें होती थीं।

ऑफिस में किसी को नहीं हुआ शक

जयपुर के इसी एटीएस ऑफिस में सिराजउद्दीन को रखा गया है।
  • इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में डेढ़ साल से नौकरी कर रहे सिराजउद्दीन के बारे में कभी किसी कलीग को कोई शक नहीं हुआ। वो काफी मिलनसार था और काम भी सही तरीके से करता था।
  • एटीएस के एक अफसर के मुताबिक, सिराजउद्दीन बड़े शातिर तरीके से अपने काम को अंजाम दे रहा था।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *