Menu Close

शाहरूख खान ने अपने असहनशीलता बढने के वक्तव्य पर जनता से क्षमा मांगी

नई देहली : देश कथित तौर पर बढ रहे असहनशीलता वाले अपने वक्तव्य पर अभिनेता शाहरूख खान ने क्षमा मांगी है।

‘पत्रकार परिषद’ में शाहरुख खान ने ये क्षमा असहनशीलता पर दिए अपने वक्तव्य पर मांगी है। देश के वातावरण पर जब शाहरुख की राय पूछी गई तो शाहरुख ने कहा कि, वातावरण एकदम ठीक है और उनके पुराने वक्तव्य का गलत मतलब निकाला गया था।

शाहरूख खान ने कबूल किया कि, मेरे साथ किसी ने असहिष्णुता नहीं दर्शार्इ है। बीते दिनों अनेक साहित्यकारों और फिल्मकारों ने देश में असहनशीलता का आरोप लगाते हुए अपने पुरस्कार वापस किए थे। शाहरुख ने इसका समर्थन किया था।

शाहरुख के इस वक्तव्य पर देश में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था । भाजपा नेताओं ने तो शाहरुख को पाकिस्तान का एजेंट कहा था। अपनी फिल्म ‘दिलवाले’ की रिलीज के दिन पास आने की वजह से शाहरूख खान क्षमा मांग रहे हैं, एेसा आरोप जनताद्वारा हो रहा है ।

आपको बता दें कि अपने जन्मदिन के अवसर पर ही अभिनेता शाहरूख खान ने कहा था कि, उन्हें लगता है कि देश का वातावरण बिगड़ा हुआ है।

स्त्रोत : एबीपी न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *