Menu Close

‘ईसाई और मुसलमानों के भगवान को एक कहनेवाली अमरीका की महिला प्राध्यापक को महाविद्यालय ने किया निलंबित !

न्यूयॉर्क के व्हीटन महाविद्यालय की प्राध्यापिका लैरिसिया हॉकिन्स को निलंबित किया गया है; परंतु कुछ छात्र हॉकिन्स का समर्थन कर रहे हैं । राज्यशास्त्र की प्राध्यापिका हॉकिन्स ने कुछ दिन पहले फेसबूक पर पोस्ट किया था की इस्लाम और ईसाई धर्म के भगवान एक जैसे हैं । लैरिसिया हॉकिन्स ईसाई हैं । व्हीटन महाविद्यालय को ईसाई धर्म और कला शिक्षा के लिए जाना जाता है। कुछ लोग इसे ईसाई कट्टरपंथ से भी जोड़ते हैं । यही कारण है कि महाविद्यालय को हॉकिन्स की यह पोस्ट अच्छी नहीं लगी ।

हॉकिन्स का कहना है कि उन्होंने मुसलमानों के विरुद्ध बन रहे वातावरण को दूर करने के लिए यह कदम उठाया है। उनका ये भी कहना है कि महाविद्यालय ने उनका पक्ष जाने बिना उन्हे निलंबित किया है ।

महाविद्यालय की एक छात्रा केल्सी बेनवाइडर ने कहा, हॉकिन्स ने जो कुछ किया है उसे आप निरस्त नहीं कर सकते। पोप ने भी तो पिछले दिनों ऐसी ही बात कही थी। हाकिन्स पर कार्रवाई करके व्हीटन महाविद्यालय ने दोहरा रवैया अपनाया है।

नागरिको, लैरिसिया हॉकिन्स पर हुई कारवाई को अमरीका के किसी आधुनिकतावादी ने अबतक असहिष्णुता नहीं कहा है और न ही किसी ने कोई पुरस्कार लौटाया है । – हिन्दूजागृति

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *