Menu Close

धुळे में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन

बाजीराव-मस्तानी इस चलचित्र में होनेवाले आपत्तिजनक भाग को हटाया नहीं गया, तो शिवसेना की शैली में आंदोलन करेंगे – कपिल शर्मा

धुळे : बाजीराव-मस्तानी इस चलचित्र में होनेवाले ‘ पिंगा पिंगा ‘ इस गीत में बाजीराव की पत्नी काशीबाई इनको अंगविक्षेप सहित नृत्य करते हुए दिखाया है । इससे संजय लीला भन्सालिने इतिहास का अध्ययन नहीं किया ह, ऐसा प्रतीत होता है । इतिहास क्या होता है, यह उनको शिवसैनिक समझाएंगे, ऐसा प्रतिपादन शिवसेना के श्री. कपिल शर्मा इन्होंने इस अवसरपर किया ।

धुळे शहर के नगरनिगम के कार्यालय के सामने स्थित महाराणा प्रताप के पुतले के निकट १६ दिसंबर के दिन विविध घोषणाएं देते हुए राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन के अंतर्गत प्रदर्शन किए गए ।

योगवेदांत सेवा समिति के श्री. भावसारने कहा, अपनी जेब भरने के लिए इतिहास को तोड मरोड़ने का अर्थ है महान भारतिय संस्कृति को धक्का पहुंचाना ! हिंदु जनजागृति समिति के श्री. बागुलने कहा, अन्य धर्मियों के तुष्टीकरण के लिए शासकीय संपत्ति का उपयोग कर ख्रिसमस को शासकीय स्तरपर मनाना स्थगित करें, यह हम मांग करते हैं ।

आंदोलन के उपरांत धुळे के निवासी उपजिलाधिकारी श्री. तुकाराम हुळवले को ज्ञापन दिया गया ।

इस अवसरपर स्वदेशी जागरण मंच के श्री. विलास राजपूत, योग वेदान्त समिति की ओरसे श्री. मुकेश भावसार, डॉ. योगेश पाटील, सुवर्णकार समाज के सचिव श्री. विजय सोनार, वडजाई गांव के श्री. राहुल चौगुले, निर्माण संघटन के सर्वश्री समाधान मराठे एवं संतोष पाटील, सनातन संस्था के सर्वश्री भगवान चव्हाण, चेतन जगताप, हिंदु जनजागृति समिति के सर्वश्री विजय उग्रेज एवं पंकज बागुल उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *