Menu Close

कश्मीर: IS से जुडने के शक में ९ नाबालिग अरेस्ट, अफ्रीका के एक शख्स ने बनाया कट्टर

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में नौ नाबालिगों को आईएसआईएस से जुड़ने के शक में अरेस्ट किया गया है। इनमें से तीन लडके हथियारों की ट्रेनिंग के लिए बॉर्डर पार कर पाकिस्तान जाने की तैयारी में थे। इन्हें नॉर्थ-अफ्रीका के एक शख्स ने वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए कट्टर बनाया था। फिलहाल, इन सभी को करेक्शन होम में रखा गया है।

हाल ही में बढे ऐसे मामले

– पिछले दिनों जयपुर से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मार्केटिंग मैनेजर सिराजुद्दीन को आईएसआईएस का एजेंट होने के शक में अरेस्ट किया गया था।

– मुंबई से हाल ही में तीन लडके लापता हुए। इनमें से एक को पकड लिया गया। ये तीनों आईएसआईएस में शामिल होने जा रहे थे।

– जयपुर से अरेस्ट आईएसआईएस एजेंट ने पुणे की एक लडकी को भी भडकाया था। वह भी सीरिया जाने की तैयारी में थी। एटीएस ने उसे पकडा और जाने से रोका।

क्या आरोप हैं कश्मीर के इन लडकों पर?

– एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को कश्मीर से अरेस्ट हुए ये सभी नाबालिग १५ से १७ साल के हैं।

– इन पर घाटी में आईएसआईएस के झंडे दिखाने, बम बनाने और पथराव करने के आरोप हैं।

– पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन्हें कई बार भारत विरोधी प्रदर्शनों में आईएस के झंडे लहराते देखा गया था।

– खुफिया एजेंसियों की इन पर लंबे समय से नजर थी।

– इन्हें लेकर इंडियन आर्मी और सरकार ने चिंता जाहिर की थी।

कई विदेशी हैं वॉट्सऐप ग्रुप के मेंबर

– मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, ये लडके जिस वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़े थे, उसका नाम ‘अल हयात’ है।

– इसी ग्रुप के जरिए नॉर्थ-अफ्रीका के एक व्यक्ति ने इन सभी नाबालिगों का ब्रेनवॉश किया और इन्हें कट्टरपंथी बनाया।

– बताया जा रहा है कि कई विदेशी भी इस वॉट्सऐप ग्रुप के मेंबर हैं।

घाटी में सोशल मीडिया से लडकों को भडकाया जा रहा है

– हालांकि, इंटेलिजेंस एंजेसियां इस बात से इनकार कर रही हैं कि ये लडके सीधे तौर पर आईएस से जुड़े हैं।

– लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि ये सभी लोग हिजबुल मुजाहिदीन के एक वीडियो ‘खलीफा’ से इन्सपायर्ड हुए हैं।

– इस वीडियो को हिजबुल के कंमाडर बुरहान वानी ने बनाया है।

– सूत्रों ने मुताबिक, कई यंग कश्मीरी इसे सोशल मीडिया पर देख चुके हैं।

– उसका एक दूसरा वीडियो वॉट्सऐप और फेसबुक पर काफी वायरल हुआ था। इसमें कश्मीरियों को इंडियन आर्मी और पुलिस के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए उकसाया गया है।

इस साल ७९ लडके आंतकी बने

– राज्यसभा में सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल नवंबर तक ७९ युवाओं ने आंतकी संगठनों को ज्वाइन किया है।

– पिछले साल इसी पीरियड में यह आंकड़ा ६० था।

– इनमें से अधिकतर ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन को ज्वाइन किया है।

स्त्रोत : भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *