Menu Close

पूरे यूरोप पर हमले की योजना बना रहा है ISIS : रिपोर्ट

आतंकवादी संगठन आईएसआईएस समूचे यूरोप में एक नए समन्वित हमले की योजना बना रहा है। यह दावा संगठन से जुडे एक पूर्व आतंकवादी ने किया है। डेली एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक आतंकी संगठन छोड चुके हैरी एस ने इस बात का खुलासा किया है।

वह आईएसआईएस का पूर्व आतंकवादी है। उससे अब जर्मनी में अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। जर्मन आतंकवादी ने सीरिया में तीन महीने तक सिर कलम किए जाने और मौत दिए जाने की घटनाओं को देखा, लेकिन जब वह नृशंसता के साथ खडा नहीं रह सकता तो वहां से भाग गया। उसने कथित तौर पर पूछताछ करने वालों से कहा, ‘वे कुछ ऐसा चाहते थे जो एक ही समय पर हर जगह हो।’

हैरी एस ने स्वीकार किया कि वह नरसंहार का नेतृत्व कर रहा था और सीरिया के रक्का में साप्ताहिक वैचारिक प्रशिक्षण आयोजित कर रहा था। मई में एक विडियो में उसे अन्य जर्मन भाषी आतंकवादियों के समक्ष आईएसआईएस का झंडा लिए खडा देखा गया था। ये आतंकवादी दुनिया भर के समर्थकों से काफिरों की हत्या करने का आह्वान कर रहे थे। गौरतलब है कि १२९ लोगों की जान लेने वाले १३ नवंबर के पैरिस आतंकी हमले के लिए आईएस ने जिम्मेदारी ली थी।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *