Menu Close

भारत, पाक और बांग्‍लादेश मिलकर बनाएंगे अखंड भारत: राम माधव

 

भारत, पाक और बांग्‍लादेश मिलकर बनाएंगे अखंड भारत: राम माधव

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी लाहौर और अफगानिस्तान के दौरे से लौटे ही हैं और इधर भाजपा नेता राम माधव अखंड भारत का सपना सजाने लगे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने एक बयान में कहा है कि भारत,पाक और बांग्लादेश एक होकर फिर से अखंड भारत का निर्माण करेंगे।

खबरों के अनुसार उन्होंने यह बयान अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल अल-जजीरा को दिए एक इंटरव्यू में दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अखंड भारत का निर्माण आपसी रजामंदी से बिना किसी जंग के मुमकीन है।

उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, आरएसएस अब भी मानता है कि ऐतिहासिक कारणों से ६० साल पहले जो हिस्से अलग हो गए थे वो एक दिन अपनी सद्भावना के दम पर साथ आएंगे और अखंड भारत का निर्माण करेंगे।’

हालांकि, उन्होंने इस दौरान यह साफ किया की वो आरएसएस के एक सदस्य के रूम में यह सोचते हैं। राम माधव ने आगे कहा, ‘इसका कतई मतलब नहीं है कि इसे हासिल करने के लिए किसी देश के साथ युद्ध करेंगे या उस पर कब्जा कर लेंगे, बिना जंग के आपसी सहमति से यह संभव है।

स्त्रोत : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *