Menu Close

दिल्ली में तालिबानी फरमान, हिन्दू परिवारों को दी इलाका छोडने की धमकी

देश में असहिष्णुता के नाम पर एक विशेष और बहुसंख्यक हिन्दू समुदाय को निशाने पर लिया गया । देश के कुछ नामी चेहरे तक इस असहिष्णुता की राजनीति में कूद पडे और इस बहुसंख्यक समुदाय के खिलाफ बहुत कुछ कहा और इसे साम्प्रदायिक राजनीति का रंग दे डाला । मगर असहिष्णुता के सच की हकीकत कुछ और है ।

हाल ही की एक ताजा घटना को उदाहरण तौर पर लिया जा सकता है, यह घटना देश की राजधानी दिल्ली की है । ये घटना दिल्ली के एक मुस्लिम बहुल इलाका वेलकम से जुडी है ।

वेलकम थाना क्षेत्र में कबूलनगर का बहुसंख्यक समुदाय वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं को लगातार क्षेत्र छोडने के लिए मजबूर कर रहे हैं । ताजा घटना महज एक छोटे से विवाद को लेकर मामला इस हद तक बढ़ाया जा चूका है कि अब उन्हें अपना ही घर छोडने की धमकियां दी जाने लगी हैं ।

एक विशेष समुदाय के कुछ उन्मादी लोगों द्वारा सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास लगातार किया जा रहा है । उन उन्मादी लोगों द्वारा इलाके के अल्पसंख्यक हिंदुओं को इलाका छोडने की धमकी दी गई है जिसके बाद वेलकम पुलिस थानाध्यक्ष तथा इलाके के बुजुर्ग लोगों द्वारा समझदारी से इस विवाद को सुलझा लिया गया ।

स्त्रोत : रिवोल्ट प्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *