Menu Close

ISIS के खिलाफ पहली बडी जीत, रमादी शहर पर इराकी आर्मी का कब्जा

बगदाद : इराकी आर्मी ने रमादी शहर को आईएसआईएस के कब्जे से छुडा लिया है। अमेरिकी लीड फोर्सेस की पिछले १८ महीनों के दौरान यह पहली बडी जीत है। आईएस ने सीरिया और इराक के एक बडे हिस्से पर कब्जा कर रखा है।

क्यों खास है ये जीत ?

– यूफ्रेट्स वैली (फरात नदी घाटी) में स्थित रमादी शहर अनबार प्रॉविंस की राजधानी है।
– मई में रमादी पर कब्जे को आईएस ने अपनी बडी जीत बताया था।
– जून २०१४ में आईएस ने करीब एक तिहाई इराक पर कब्जा कर सीरिया और इराक में खलीफा के रूल की घोषणा की थी।
– यूएस लीड वाली आर्मी ने पिछले हफ्ते से आईएस के खिलाफ अभियान तेज कर रविवार को सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेशन कॉम्प्लेक्स पर कब्जा कर लिया था।
– इराकी आर्मी के प्रवक्ता सबा अल-नुमानी के मुताबिक सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेशन कॉम्प्लेक्स में कब्जा करने का मतलब है, रमादी में आईएस को हरा देना। रमादी में अब जहां भी आईएस के आतंकी होंगे, हम उन्हें निकाल देंगे।
– सरकारी सूत्रों के मुताबिक शहर में आईएस के खिलाफ अटैक करने से पहले ज्यादातर लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया था।
– इससे पहले इराकी आर्मी ने तिकरित शहर पर भी कब्जा किया था। जहां उसकी मदद ईरानी शिया मिलिशिया ने की थी।
– इराकी स्टेट टेलीविजन के आर्मी के रमादी पर कब्जे के फुटेज दिखाने के बाद लोगों ने सडकों पर डांस किया और इराकी फ्लैग लहराया।

मोसुल है अगला टारगेट

– सरकार के मुताबिक रमादी के बाद हमारा अगला टारगेट मोसुल होगा। मोसुल इराक का सबसे ज्यादा पॉपुलेशन वाला शहर है।
– नुमानी के मुताबिक रमादी की जीत से मोसुल के लोगों को खुश होना चाहिए।

स्त्रोत : भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *