Menu Close

इस्लामिक स्टेट पर इराक की पहली सबसे बड़ी जीत

बगदाद – इराक ने कहा कि, रमादी शहर को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। वहां के सरकारी परिसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया गया है। जिहादियों के खिलाफ इराकी सुरक्षा बलों की यह एक बडी सफलता है। रमादी के सरकारी नियंत्रण में आने के बाद सैनिक रायफल लेकर नाचते नजर आए। अनबार प्रांत की राजधानी रमादी की सड़कों पर टॉप कमांडरों ने परेड निकाली। यह शहर इस साल मई में इस्लामिक स्टेट के कब्जे में चला गया था।

शहर के कुछ क्षेत्रो में जिहादी हो सकते हैं किंतु सेना ने कहा कि उसे किसी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है और अब उसका मुख्य लक्ष्य बमों को निष्क्रिय करना है। ब्रिगेडियर जनरल याहया रसूल ने सरकारी टेलिविजन चैनल पर ऐलान किया, ‘रमादी को मुक्त करा लिया गया है और आतंकवाद निरोधक सेवा के सशस्त्र बलों ने सरकारी कैंपस पर इराकी ध्वज फहरा दिया है।’

पूर्व सरकार का मुख्यालय रमादी लड़ाई का केंद्र था, लेकिन इस्लामिक स्टेट के जिहादियों के निकलने के बावजूद इराकी सुरक्षाकर्मी इसमें घुसे नहीं क्योंकि पूरे इलाके में बारूदी सुरंगें बिछी पड़ी थीं। सेना की आठवीं डिविजन के ब्रिगेडियर जनरल माजिद अल-फतलावी ने कहा, ‘दायेश (इस्लामिक स्टेट) ने सड़कों और सरकारी इमारतों में ३०० से अधिक विस्फोटक लगाए हैं।’

कई स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि, इस्लामिक स्टेट ने वहां से भागने के लिए नागरिकों को मानव ढाल बना लिया था। रमादी पर कब्जे को बरकार रखने के लिए इस्लामिक स्टेट ने एक सप्ताह पहले अपने करीब ४०० युवकोंको तैनात कर रखा था। यह स्पष्ट नहीं है कि, इनमें से कितने मारे गए हैं और कितने शहर से बाहर निकल गए। हॉस्पिटल के एक सूत्र ने बताया कि शवों को सीधे एयरपोर्ट के निकट स्थित मुख्य सैन्य हॉस्पिटल में लाया गया है। अमेरिका की अगुवाई वाले इस्लामिक स्टेट विरोधी गठबंधन ने इराकी सुरक्षा बलों की इस कामयाबी की सराहना की है।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *