Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति समवेत एकत्रित आकर कार्य करें – श्री. टी. राजासिंह, भाजपा विधायक

महाराष्ट्र में संभाजीनगर के हिन्दुत्वनिष्ठोंको मार्गदर्शन

संभाजीनगर के गणेश मंदिर में आरती करते समय श्री. टी. राजासिंह

संभाजीनगर (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति की जलगांव की सभा बहुत भली-भांति संपन्न हुई। इस से अनेक हिन्दू एकत्रित आए।

यहां संभाजीनगर में भी संघटित हुए हिन्दुनिष्ठोंको मार्गदर्शन करते हुए भाग्यनगर के कट्टर हिन्दुत्वनिष्ठ एवं श्रीराम युवा सेना के अध्यक्ष श्री. टी. राजासिंह ने प्रतिपादित किया कि, इस प्रकार का संगठन अपने यहां भी स्थापित करना है। इसलिए यहां भी आप समिति के साथ संघटित हो कर कार्य करें।

अब संगठन, पद तथा पक्ष से परे हो कर एक ‘हिन्दू’ के रूप में संगठित होना चाहिए !

समिति का ‘हिन्दू संगठन’ एवं ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने का ध्येय साध्य होने हेतु अर्थात ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित होने हेतु हम सभी संगठित होकर कार्य करेंगे।

श्री. टी. राजासिंह

जलगांव के हिन्दू धर्मजागृति सभा से लौटते समय वे संभाजीनगर आए थे। इस के उपलक्ष्य में उनके शुभहाथों पद्मपुरा, मामा चौक के गणेश मंदिर में आरती की गई। इस अवसर पर संभाजीनगर के हिन्दुत्वनिष्ठोंके साथ ‘संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता’ विषय पर विचार-विमर्श किया।

भूतपूर्व उपमहापौर श्री. तरविंदरसिंग धिल्लन के निवासस्थान में विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर विविध संगठनोंके अनेक धर्माभिमानी उपस्थित थे।

हिन्दुत्व के कार्य की दृष्टि से सभी धर्माभिमानियोंके लिए सीमंत मंगल कार्यालय, अंबा-अप्सरा चलचित्रगृह के पास, संभाजीनगर में २ जनवरी २०१६ को सायं ७ बजे एक बैठक का आयोजन किया गया है। अतः सभी लोगों को इस बैठक में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया।

श्री. राजासिंह के साथ आयोजित चर्चा में सर्वश्री तरविंदरसिंग धिल्लन, ऋत्विक कुळे, लखबिरसिंग बिन्द्रा, ऋषिकेश जैस्वाल, औंकार देवतवाल, मंगलसिंग धिल्लन, सचिन वाहूळकर, समीर लोखंडे, राहुल उर्हेकर, शंतनू उर्हेकर, सरबजितसिंग बिन्द्रा, कमलेश जवेरी तथा हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट, हिन्दू विधिज्ञ परिषद के श्री. सुरेश कुलकर्णी, हिन्दू जनजागृति समिति की संभाजीनगर की समन्वयक कु. प्रियांका लोणे उपस्थित थीं।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *