Menu Close

आंतकी संगठन अल कायदा से जुडे होने के आरोप में शिया धर्मगुरु को सऊदी अरब में मृत्युदंड

रियाद : सऊदी अरब में ४७ दोषीयों को मृत्युदंड दिया गया । इन में शिया धर्मगुरु शेख निम्र अल निम्र भी सम्मिलित थे । मृत्युदंड दिए गए सभी लोगों पर आतंकी संगठन अल कायदा से जुडे होने का आरोप था। कल गृहमंत्रालय ने यह जानकारी दी। निम्र को मृत्युदंड देने से शिया बहुसंख्यक देश ईरान नाराज हो गया है । ईरान ने कठोर शब्दों में कहा है की, सऊदी अरब को इसका मूल्य चुकाना होगा । इस से पूर्व ईरान के ही एक मौलवी ने भविष्यवाणी की थी कि निम्र की हत्या के बाद सऊदी का पतन तय है।

निम्र पर आरोप था कि वे पूर्वी सऊदी अरब में वर्ष दो सहस्र ग्यारह में भके सरकार विरोधी प्रदर्शन के मुख्य उत्तरदायि थे । शेख निम्र को अक्टूबर २०१४ में मृत्युदंड सुनाया गया था ।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *