Menu Close

मुसलमानोंपर किये गए अपने वक्तव्य पर डोनाल्ड ट्रंप कायम !

अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड में शामिल डोनाल्ड ट्रंप

अमरीकी में रिपबल्किन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि, वो मुसलमानोंपर दिए अपने वक्तव्य पर क़ायम हैं।

ट्रंप ने अपने प्रचार अभियान के दौरान कहा था कि, अमरीका में मुसलमानोंके प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए।

शनिवार को सोमालिया के जिहादी संगठन अल-शबाब ने अपना एक प्रचार वीडियो जारी किया था जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के इसी वक्तव्य को दिखाया गया था और कहा गया था कि, “अमरीका में मुसलमान विरोधी भावनाएं अपने चरम पर हैं।’’ इस वक्तव्य के जरिए संगठक ने आतंकवाद के लिए भर्ती शुरु करना आरंभ किया है ।

संगठन के इस वीडियो के बाद ट्रंप ने रविवार को अपना पक्ष रखा।

ट्रंप ने कहा, “लोगों ने मेरे साहसपूर्ण वक्तव्य का समर्थन किया और उस अहम समस्या को उठाने के लिए शुभकामनाएं दी जिसको दुसरे लोग दुर्लक्षित कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “लोगों ने मुझसे कहा है कि, मुझमें हिम्मत है कि मैंने यह विषय उठाया है।”

स्त्रोत : बीबीसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *