पेशवा के पुणे में दूसरी मुगलाई ! जिहादीयोंद्वारा प्रतिदिन हिन्दुओं पर आक्रमण होने के लिए क्या यह मुघल वंशजों का पाकिस्तान है ?
-
श्रीगणेश मंदिर पर पथराव !
-
छत्रपति शिवाजी महाराज का फ्लेक्स फलक फाड दिया !
-
हिन्दुओं के १५० से अधिक वाहनों की हानि !
-
हिन्दुओं के घर में बलपूर्वक प्रवेश कर तोडफोड !
-
परिस्थिती नियंत्रण में लाने हेतु पुलिस का हवा में गोलीबार !
पुणे – स्थित पर्वतीदर्शन क्षेत्र के नूरी मस्जिद के सामने जिहादीयों ने वाहनतल के कारण से हिन्दुओं के साथ विवाद किया । उसी समय नमाजपठन से आए जिहादीयों ने हिन्दुओं पर सशस्त्र आक्रमण किया । (आजतक के सर्वदल के राजनेताओं द्वारा धर्माधों की की गई अतिचापलूसी के कारण ही वे इस प्रकार उद्दंडता से हिन्दुओं पर आक्रमण कर रहे हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) हिन्दू तथा उनके वाहनों पर किए गए आक्रमण में अनेक हिन्दुओं को पिटाई का सामना करना पडा । उन्होंने श्रीगणेश मंदिर पर पथराव किया, तो छत्रपति शिवाजी महाराज का बडा फ्लेक्स भी फाड दिया । (कट्टरपंथियोंका यह हिन्दूद्वेष समाप्त करने के लिए हिन्दुओं को अपनी धर्मशक्ति बढाना अनिवार्य हुआ है ! उसके लिए हिन्दुओं को साधना करना अनिवार्य है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) पुलिस ने जिहादीयों को नियंत्रण में लाने हेतु हवा में गोलीबार किया । तत्पश्चात् परिस्थिती नियंत्रण मे आई । यह सुनने में आया है कि, इस संदर्भमें दोनों ओर के १५ से २० लोगों को बंदी बनाया गया है ।
१. ७ जुलाई रात्रि के ९.१५ बजे नूरी मस्जिद के सामने वाहन आरक्षित करने के कारण से जिहादीयों ने हिन्दुओं के साथ विवाद आरंभ किया ।
२. त्वरित ही वहां कुछ कट्टरपंथि इकट्ठे हुए तथा उन्होंने अन्य हिन्दुओं के साथ विवाद करना आरंभ किया ।
३. इतने में मस्जिद से नमाजपठन के पश्चात् १५० कट्टरपंथि बाहर आए । उन्होंने उस विवाद को धार्मिक स्वरूप देकर हिन्दुओं पर आक्रमण करना आरंभ किया ।
४. अनेक कट्टरपंथि तलवारें, हॉकीस्टीक, लाठियां लेकर हिन्दुओं पर टूट पडे । उन्होंने वाहनों की तोडफोड आरंभ की ।
५. कुछ हिन्दुओं ने उन्हें प्रत्युत्तर देने का प्रयास किया; विंâतु जिहादीयों का गुंट हिंसक बना था । (हिन्दुओ, हिंसक जिहादीयों को सीख देने के लिए संगठित रहें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
६. इस मस्जिद से लगभग २५० मीटर की दूरी पर शिवसेना के नगरसेवक श्री. अशोक हरणावळ का कार्यालय तथा उनके द्वारा स्थापन किया गया साईनाथ मित्र मंडल का श्रीगणेश मंदिर है । जिहादीयों ने उस मंदिर पर पथराव किया । (नसोंनसोंमें हिन्दूद्वेष से पूर्ण कट्टरपंथि ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
७. श्री. हरणावळ के कार्यालय के पास होनेवाला छत्रपति शिवाजी महाराज का छायाचित्र वाला फ्लेक्स फलक जिहादीयों ने फाड दिया । इस फ्लेक्स फलक पर ‘गर्व से कहो हम हिंदू है’ यह वाक्य लिखा गया था । अतः जिहादीयों ने संताप व्यक्त कर तीव्र घोषणाएं भी दी । (जिहादीयों का यह आतंकवाद समाप्त करने हेतु हिन्दुओं को छत्रपति शिवाजी महाराज का आदर्श सामने रखना होगा ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
८. उस समय तक शहर के कोंढवा, मुंडवा, बालाजीनगर के कट्टरपंथि भी इस हिंसा के स्थान पर उपस्थित होने लगे । (हिन्दुओ, जिहादीयों द्वारा धर्मबंधुत्व सीखें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
९. उसी समय पुलिसकर्मी घटनास्थल पर उपाqस्थत हुए; किंतु उनकी सेना अल्प थी । उन्होंने अतिरिक्त सेना की मांग की; किंतु उनके उपस्थित रहने तक अर्थात् डेढ घंटा जिहादीयों की यह हिंसा आरंभ ही थी ।
१०. अधिकांश हिन्दुओं के घर में बलपूर्वक प्रवेश कर उन्होंने आक्रमण किया । मार्ग से आने-जानेवाले हिन्दुओं को ढूंढ-ढूंढ कर उनके वाहनों की तोडफोड की । इसमें लगभग १५० से अधिक वाहनों की तोडफोड की ।
११. अतिरिक्त पुलिसकर्मी आने के पश्चात् भी जिहादीयों को नियंत्रण में लाना पुलिस को असंभव हुआ । (इससे यह स्पष्ट होता है कि, पुलिस को किस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है ! -संपादक – दैनिक सनातन प्रभात ) अंत में पुलिस उपअधीक्षक मिलिंद मोहिते ने हवा में दो गोलियां मारी ।
१२. तत्पश्चात् कट्टरपंथि भाग गए ।
१३. ८ जुलाई को शिवसेना की जेष्ठ नेता तथा विधायक डॉ. नीलम गो-हे ने घटनास्थल पर भेंट दी । उन्होंने बताया कि, जिहादीयों को कडा से कडा दंड देने का प्रयास करेंगे ।
आक्रमण पूर्वनियोजित ही ! – स्थानीय हिन्दू
एक स्थानीय हिन्दू ने बताया कि, इस क्षेत्र में हिन्दू तथा मुसलमान लोग निवास करते है; किंतु ७ जुलाई के आक्रमण के समय कुछ मुसलमानों के वाहनं उनके निरंतर के स्थान पर आरक्षित नहीं थे । यह ध्यान में आया कि, अनेक लोगों ने उनके वाहन अन्य स्थानों पर रखे थे । साथ ही यह भी प्रश्न उत्पन्न होता है कि, नमाज के पश्चात् इतने अल्पावधी में इतने घातक शस्त्रं जिहादीयों के पास वैâसे आएं ? इस से हमें यह प्रतीत होता है कि, यह आक्रमण अर्थात रचा गया पूर्वनियोजित षडयंत्र ही था ।
जिहादीयों को त्वरित बंदी बनाएं ! – अशोक हरणावळ, नगरसेवक, शिवसेना
शिवसेना के नगरसेवक श्री. अशोक हरणावळ ने बताया कि, ‘‘मेरे कार्यालय में बलपूर्वक प्रवेश कर जिहादीयों ने दो हिन्दुओं पर हॉकीस्टिक तथा तलवार से आक्रमण किया । इस संदर्भ में जिहादीयों को त्वरित बंदी बनाना चाहिए अन्यथा हमें अन्य विचार करना बाध्य होगा ।’’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात