धर्मप्रेमी हिन्दू इस ऑनलाईन पेटिशन द्वारा
राष्ट्रपति से राहुल गांधी की
लोकसभा सदस्यता रद्द करने की
मांग कर रहे हैं !
हाल ही में संसद में हुई एक चर्चा के दौरान, कांग्रेस के लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदू समुदाय के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने हमें और करोड़ों हिंदुओं को गहरा आघात पहुंचाया है । उन्होंने हिंदुओं को हिंसक, झूठे और नफरत फैलाने वाला कहा है। इस बयान से हमारे साथ-साथ देश भर के करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। इस कारण देश भर में हिंदुओं के बीच आक्रोश की लहर उठी है। यह बयान लोकसभा से टीवी चैनलों द्वारा सीधे प्रसारित होने के कारण विश्व भर के लोगों तक पहुंचा है, जिससे सहिष्णु हिंदू समाज की बदनामी हुई है।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी या उनकी पार्टी द्वारा ऐसा बयान पहली बार नहीं दिया गया है। इससे पहले भी कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद या हिंदू आतंकवाद की संकल्पना प्रसारित करने की कोशिश की है। कांग्रेस हमेशा से वैश्विक स्तर पर हिंदू समाज को बदनाम करने का प्रयास करती आई है। राहुल गांधी का मंदिरों में जाना और हाथ पर पवित्र धागा बांधना यह केवल धोखा था, यह सिद्ध हो चुका है।
1990 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं को कश्मीर से किसने विस्थापित किया? कौन से समुदाय ने यह विस्थापन किया, क्या राहुल गांधी यह बताएंगे? सर तन से जुदा का फतवा जारी करके देश भर में कई हिंदुओं की हत्या करने वाले कौन थे, क्या राहुल गांधी यह बताएंगे? मणिपुर में हजारों सहिष्णु मितई समाज पर हमला करके उन्हें विस्थापित करने वाले कौन थे, क्या राहुल गांधी कभी यह बताएंगे? वर्ष भर में श्रीरामनवमी, हनुमान जयंती, नवरात्रि, महाशिवरात्रि, हिंदू नववर्ष आदि हिंदू त्योहारों के समय पत्थरबाजी करने वाले, हिंदुओं की हत्या करने वाले, देवताओं की मूर्तियां तोड़ने वाले कौन थे, इस पर राहुल गांधी कभी क्यों नहीं बोलते? संपूर्ण विश्व जिहादी आतंकवाद से त्रस्त है, लाखों लोग इस में मारे गए हैं, लेकिन इस आतंकवाद का रंग कौन सा है, यह राहुल गांधी कभी नहीं बताते।
सर्वाधिक प्राचीन हिंदू धर्म सहिष्णुता के कारण ही अन्य पंथियों की तरह कभी साम्राज्य विस्तार या धर्मांतरण के लिए किसी पर हमला नहीं किया है। बल्की, वैश्विक हिंदू समाज आज सार्वभौमिक शांति और कल्याण की विचारधारा के लिए जाना जाता है। वसुधैव कुटुंबकम या संपूर्ण जगत एक परिवार है इस सिद्धांत का प्रतिनिधित्व करता है। इस समाज को हिंसक, झूठा, द्वेषपूर्ण या आतंकवादी के रूप में लेबल करना उसकी छवि को खराब करने का प्रयास है।
एक राष्ट्रीय स्तर के नेता का यह बयान अत्यंत अनुचित और समाज में फूट डालने वाला है। साथ ही, हिंदू समाज के विरुद्ध देश भर में घृणा और द्वेष का माहौल तैयार हुआ है। इस आपत्तिजनक बयान से देश की एकता को धक्का पहुंचा है। देश की समरसता और शांति के लिए यह एक बड़ा अवरोधक बन गया है। इस पर राहुल गांधी द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण अस्वीकार्य है। इसलिए, उन्होंने हिंदू समाज से सार्वजनिक और बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
साथ ही, लोकसभा में लोकसभा सदस्यता की शपथ लेते समय सभी के साथ समभाव से व्यवहार करने की शपथ ली जाती है। राहुल गांधी ने इस शपथ का उल्लंघन किया है। इसलिए, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होना अत्यंत आवश्यक है। हमारी मांग है कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता तत्काल रद्द की जाए। उनके विरुद्ध अपराध प्रविष्ट कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। समाज में भेदभाव और द्वेष फैलाने वाले ऐसे लोगों पर चुनाव लड़ने के लिए हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विविध स्थानोंपर ज्ञापन प्रस्तुति
संसद में हिंदुओं को हिंसक ठहराने वाले कांग्रेस के राहुल गांधी का कड़े शब्दों में निषेध – हिंदू जनजागृति समिति
1st July 2024
आज संसद में राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया, और हिंदू जनजागृति समिति की ओर से हम इसका कड़े शब्दों में निंदा एवं निषेध करते हैं। यह उनका पहला प्रयास नहीं है; इससे पहले कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद या हिंदू आतंकवाद की अवधारणा प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। कांग्रेस हमेशा ही वैश्विक स्तर पर हिंदू समाज को बदनाम करने की कोशिश करती रही है। राहुल गांधी का मंदिरों का दौरा करना और पवित्र धागा बांधना धोखा था। स्वयं महात्मा गांधी ने स्वयं को चातुर्वर्ण मानने वाले हिंदू के रूप में प्रस्तुत किया था, ऐसा प्रतिपादन हिंदू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रमेश शिंदे ने किया है।
#RahulGandhi's statement in #ParliamentSession2024 today attempted to portray Hindus as violent (hinsak), and Hindu Janajagruti Samiti strongly condemns this.
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) July 1, 2024
This is not his first attempt; previously, the Congress has tried to introduce the concept of saffron terrorism or… pic.twitter.com/PIiaqHA66Y
1990 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं को कश्मीर से किसने विस्थापित किया? क्या राहुल गांधी बताएंगे कि किस समुदाय ने यह विस्थापन किया? कश्मीरी हिंदुओं ने जिन अत्याचारों का सामना किया, उनमें से कितने विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं ने AK-47 जैसे हथियार उठाए? उन्हें इस पर भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए।
‘जो अपने आप को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा करते हैं।’
— Panchjanya (@epanchjanya) July 1, 2024
: राहुल गाँधी, नेता विपक्ष, लोकसभा pic.twitter.com/WRTWjgZL1v
वैश्विक स्तर पर हिंदू समाज आज सार्वभौमिक शांति और कल्याण की विचारधारा के लिए जाना जाता है, ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ या ‘संपूर्ण विश्व एक परिवार’ के सिद्धांत का प्रतिनिधित्व करता है। इस समाज को हिंसक या आतंकवादी के रूप में लेबल करना उसकी छवि को खराब करने का प्रयास है। वास्तव में, ऐसे बयान देते समय उन्हें शर्म आनी चाहिए। सभी कांग्रेस नेताओं को हिंदुओं के बारे में अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए? ऐसा प्रश्न भी श्री रमेश शिंदे ने उठाया।