राष्ट्र-धर्म पर हो रह आघात रोकने और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘ऑनलाइन’ ‘‘हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा’’ का आयोजन किया गया है । हर वर्ष की तरह सभा में कुछ प्रस्ताव अर्थात मांगे इनका वाचन कर उसकी पूर्ति करने हेतु सरकार से मांग की जाती है । इस वर्ष ऑनलाइन सभा होने के कारण यह प्रस्ताव ऑनलाइन याचिका द्वारा केंद्र सरकार तक पहुंचाई जाएगी । हिन्दू जनजागृति समिति ने आवाहन किया है कि, ऑनलाइन होनेवाली इस हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में अधिकाधिक राष्ट्र और धर्मप्रेमी हिन्दू सम्मिलित हों ।
यह धर्मसभा आपको कैसे लगी, इस विषय में अपना अभिप्राय इस लिंक पर दिए फॉर्म में अवश्य भरें –
https://forms.gle/u6FE81ge7L4UNUaK7
देशभक्त एवं धर्मप्रेमी हिन्दू इस ऑनलाईन याचिका (पेटिशन) द्वारा केंद्र शासन से निम्न लिंक पर दी गई मांग करे !
देशभक्त एवं धर्मप्रेमी हिन्दुओं से निवेदन है कि, कृपया नीचे दिए गए ‘Send Email’ इस बटन पर क्लिक कर इस मांग को इ-मेल द्वारा मा. गृहमंत्री, भारत सरकार को भेजें ! साथ ही इस इ-मेल की प्रतिलिपि (Copy) हमें [email protected] इस पते पर इ-मेल करें !
(Note : ‘Send Email’ यह बटन केवल मोबाईल से क्लिक करने पर ही कार्य करेगा !)
‘ऑनलाइन ”हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा”
हिन्दी सभा : 21 फरवरी 2021
समय : सायं. 7.00
सभा के माननीय वक्ते
१. पू. निलेश सिंगबाळ, धर्मप्रचारक संत, हिन्दू जनजागृति समिति
२. श्री. कपिल मिश्रा, देहली के भूतपूर्व विधायक
३. श्री. आनंद जाखोटीया, सनातन संस्था
Watch Live @
1. Youtube.com/HinduJagruti
2. fb.com/HinduAdhiveshan
3. HinduJagruti.org