महाभारत में जिस देश को ‘कंभोज देश’ कहा गया है, वह है आज का कंबोडिया देश ! यहां १५वीं शताब्दी तक हिन्दू रहते थे । कंभोज देश की आध्यात्मिक यात्रा के समय वहां से मान्यवरों के साथ हुई भेंट, प्राचीन स्थानों की विशेषताएं तथा वहां की हिन्दू संस्कृति के चिन्हों को दर्शानेवाला यह लेख प्रस्तुत कर रहे हैं ।
रामायण में जिस भूभाग को लंका अथवा लंकापुरी कहा गया है, वह स्थान आज का श्रीलंका देश है । आज वहां के ७० प्रतिशत लोग बौद्ध हैं । ऐसा होते हुए भी श्रीलंका में श्रीराम, सीता तथा लक्ष्मण से संबंधित अनेक स्थान हैं । वाल्मिकी रामायण में महर्षि वाल्मिकी ने जो लिखा, उसके अनुसार ही आगे घटित हुआ, इसके श्रीलंका में अनेक प्रमाण मिलते हैं ।