विशिष्ट त्यौहारपर अथवा विधिके समय विशिष्ट संबंधित देवताका तत्त्व वातावरणमें सदैवकी तुलनामें अधिक मात्रामें होता है अथवा विधिके माध्यमसे वहां आकर्षित होता है । इस लेख में देखते है श्रीरामतत्त्व आकर्षित करनेवाली रंगोलियां एवं ये रंगोलियां कब बनाएं ।
हिंदु धर्मके सभी त्यौहार तथा विधियां किसी न किसी देवतासे संबंधित हैं । इस लेख में देखते है लक्ष्मीदेवीतत्त्व आकर्षित करनेवाली रंगोलियां एवं ये रंगोलियां कब बनाएं ।
विशेषकर मंगलवार एवं शुक्रवारके दिन देवीपूजनसे पूर्व तथा नवरात्रिकी कालावधिमें घर अथवा देवालयोंमें देवीतत्त्व आकृष्ट एवं प्रक्षेपित करनेवाली सात्त्विक रंगोलियां बनाएं । ऐसी रंगोलियां बनानेसे वहांका वातावरण देवीतत्त्वसे आवेशित होकर उसका लाभ होता है । श्री दुर्गादेवीतत्त्व आकृष्ट एवं प्रक्षेपित करनेवाली कुछ रंगोलियां इस लेखमें दी हैं ।