Menu Close

श्रीराम तत्त्व आकर्षित एवं प्रक्षेपित करनेवाली कुछ रंगोलियां

१. श्रीराम तत्त्व आकर्षित एवं प्रक्षेपित करनेवाली आकृति

अध्यात्मशास्त्र की दृष्टि से प्रत्येक देवता विशिष्ट तत्त्व हैं । श्रीराम तत्त्व आकर्षित करने के लिए जिस प्रकार से श्रीराम को जाही के पुष्प अर्पित करते हैं, उसी प्रकार से कुछ आकृतियां भी श्रीराम तत्त्व आकर्षित करने में सहायक होती हैं । श्रीराम तत्त्व आकर्षित करनेवाली एक आकृति यहां दर्शाई गई है । इस आकृति का प्रयोग रंगोली, बंदनवार इत्यादि में करने से श्रीराम तत्त्व अधिकाधिक प्राप्त होता है ।

२. श्रीराम तत्त्व आकर्षित एवं प्रक्षेपित करनेवाली कुछ रंगोलियां

श्रीराम की पूजा से पूर्व तथा श्रीरामनवमी पर घर में अथवा देवालय में श्रीराम तत्त्व आकर्षित एवं प्रक्षेपित करनेवाली सात्त्विक रंगोलियां बनाएं । इन रंगोलियों में हल्का पीला, नीला, गुलाबी इस प्रकार के सात्त्विक रंग भरें । ऐसी रंगोलियों के कारण श्रीराम तत्त्व आकर्षित एवं प्रक्षेपित होने से वातावरण श्रीराम तत्त्वमय होकर भक्तों को लाभ होता है । उदाहरण के लिए नीचे दो रंगोलियों का चित्र दिया हुआ है ।

तारक शक्ति के स्पंदन प्रक्षेपित करनेवाली रंगोली

११ बिंदु : ११ रेखाएं

शक्ति के स्पंदन प्रक्षेपित करनेवाली रंगोली

३ बिंदु : ३ रेखाएं

चैतन्य के स्पंदन आकर्षित एवं प्रक्षेपित करनेवाली रंगोली

१८ बिंदु : २ रेखाएं

आनंद के स्पंदन आकर्षित एवं प्रक्षेपित करनेवाली रंगोली

११ बिंदु : ११ रेखाएं

यह रंगोली श्रीकृष्णतत्त्व भी आकर्षित एवं प्रक्षेपित करती है ।

(श्रीराम तथा अन्य देवताओं से संबंधित विविध रंगोलियां सनातन के लघुग्रंथ, ‘देवताओं के तत्त्व आकर्षित एवं प्रक्षेपित करनेवाली सात्त्विक रंगोलियां’ में दी हैं ।)

संदर्भ : सनातन का ग्रंथ, ‘देवताओंके तत्त्व आकर्षित एवं प्रक्षेपित करनेवाली सात्त्विक रंगोलियां