Menu Close

‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ : महाराष्ट्र में धर्मजागृति सभा, मंदिर स्वच्छता अभियान तथा व्याख्यानों का आयोजन

  • कागल, कोल्हापुर एवं संभाजीनगर में धर्मजागृति सभा का आयोजन

  • पेण तथा रायगढ में राष्ट्र एवं धर्म विषय पर व्याख्यान

  • कल्याण तथा ठाणे में मंदिर स्वच्छता अभियान

कागल (जिला कोल्हापुर) : तहसील की पिराचीवाडी में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत दत्तमंदिर में धर्मजागृति सभा का आयोजन किया गया था । सभा में हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला । सभा में शिवसेना के युवा नेता सर्वश्री संजय डावरे, उद्योगपति संभाजी मस्कर, भूतपूर्व सरपंच श्रीमती छाया मस्कर तथा रामदास पाटिक गुरुजी आदि मान्यवरों के साथ १०५ जिज्ञासु उपस्थित थे ।

१. ग्रामदेवता श्री दत्त के सामने हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. संजय डावरे के शुभहाथों नारियल फोड कर सभा का आरंभ किया गया ।

२. हिन्दू जनजागृति समिति की श्री.प्रीतम पवार के शुभहाथों छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को पुष्पहार अर्पण किया गया ।

३. समिति के कार्यकर्ता सर्वश्री सतीश सडोलकर, प्रीतम पवार, अमोल कुलकर्णी तथा किरण दुसे का सम्मान हिन्दुुत्वनिष्ठ सर्वश्री बाळासाहेब डावरे, संभाजी मस्कर, महिपती भोसले तथा पुंडलिक माने के शुभहाथों किया गया ।

४. श्री दत्त मंदिर के लिए बनाए गए ‘ईश्वरदर्शन से पूर्व क्या करें’ एवं ‘दत्त के नामजप का महत्त्व’ इन विषयों पर धर्र्माfशक्षा फलकों का मान्यवरों के शुभहाथोें अनावरण किया गया ।

५. श्री. अमोल कुलकर्णी ने उपस्थित हिन्दुुत्वनिष्ठों के सामने समिति के कार्य का पुनर्विलोकन प्रस्तुत किया गया । श्री. किरण दुसे ने उपस्थित लोगों को ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ विषय के अंतर्गत मार्गदर्शन किया ।

६. सभा का सूत्रसंचालन स्थानीय हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. धनाजी दाभोळ ने किया ।

पिराचीवाडी, कोल्हापुर की सभा में मार्गदर्शन करते हुए श्री. किरण दुसे

क्षणिकाएं

१. सभा के उपरांत गांव के मान्यवरों ने कहा कि सभा का विषय उत्कृष्ट है एवं आज उसकी आवश्यकता है । भविष्य में हम ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास करेंगे ।

२. सभा का आयोजन पिराचीवाडी के हिन्दुुत्वनिष्ठ श्री. धनाजी दाभोळ एवं उसके सहयोगी श्री. रघुनाथ पाटिल ने किया था । (धर्म के लिए सक्रिय होनेवाले श्री. धनाजी दाभोळ एवं श्री. रघुनाथ पाटिल का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

३. सनातन की ओर से आयोजित ग्रंथ प्रदर्शनी को जिज्ञासुओं द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिला ।

४. सभा के उपरांत प्रश्नोत्तर के सत्र में महिलाएं उत्स्फूर्तता से सम्मिलित हुर्इं ।

गवळीवाडी, सांगली में ४ मई को हिन्दू धर्मजागृति सभा आयोजित करने का निर्णय

गवळीवाडी (मिरज) : यहां के हिन्दू धर्माभिमानी युवकों ने गवळीवाडी मेें ४ मई को सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवले के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कृतज्ञता के रूप में हिन्दू धर्मजागृति सभा आयोजित करने का निर्णय लिया । हिन्दू जनजागृति समिति की कु. प्रतिभा तावरे ने गवळीवाडी के श्रीकृष्ण मंदिर में २३ अप्रैल की रात्रि ८.३० बजे अमृत महोत्सव का महत्त्व बता कर पूरे भारत में हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान के अंतर्गत विविध उपक्रमों का आयोजन कर हम प्रत्येक को इस में सहयोग देने का आवाहन किया है । इस पर वहां के युवकों ने उत्स्फूर्तता से उनके गांव मे भी हिन्दू धर्मजागृति सभा का आयोजन करने की इच्छा प्रदर्शित की । इस अवसर पर पंधरह से अधिक हिन्दू धर्माभिमानी उपस्थित थे ।

विशेष : गवळीवाडी गांव की विशेषता यह कि वहां के अधिकांश लोग वारकरी संप्रदाय के हैं । उन में संगठित रुप से गांव के हिन्दू धर्म के सभी त्यौहार परंपरा के अनुसार मनाए जाते हैं ।

पेण, रायगढ में सनातन संस्था के प्रवक्ता अभय वर्तक का मार्गदर्शन

श्री. अभय वर्तक (बार्इं ओर से) का सम्मान करते हुए ह.भ.प. तुकाराम म्हात्रे महाराज

पेण (जिला रायगढ) : यहां के श्रीलक्ष्मीनारायण वार्षिक प्राणप्रतिष्ठापना महोत्सव के उपलक्ष्य में सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक का सम्मान तथा किया गया तथा राष्ट्र आणि धर्म विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया था । इस अवसर पर व्यासपीठ पर पू. रमनचैतन्यजी महाराज, श्रीमती नयनतारा म्हात्रे, ह.भ.प. धमाल महाराज तथा ह.भ.प. महेशबुवा काणे उपस्थित थे । श्री. वर्तक का सम्मान ह.भ.प तुकाराम म्हात्रे महाराज के शुभ हाथों किया गया । इस कार्यक्रम में २०० से अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे । हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान के अंतर्गत इस उपक्रम का आयोजन किया गया था ।

श्री. अभय वर्तक ने कहा कि, आज राष्ट्र एवं धर्म के सामने अनेक संकट हैं । हमें हिन्दू राष्ट्र के लिए एक होना चाहिए । अनेक संकटों में भी सनातन संस्था कार्य कर रही है । परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवले का हिन्दू राष्ट्र स्थापित करने का ध्येय पूर्ण करना है एवं वर्ष २०२३ में हिन्दू राष्ट्र निश्चित रूप से स्थापित होगा । हिन्दुओं के देवी-देवताओं की विडंबना को रोकने हेतु हिन्दुओं को धर्मशिक्षा ग्रहण करनी चाहिए । त्यौहार धार्मिक पद्धति से मनाने चाहिए । हिन्दू धर्म का अभिमान संजोना चाहिए ।

संभाजीनगर का बढता आतंकवाद देखते हुए हिन्दुओं को जागृत होना आवश्यक ! – कु. प्रतीक्षा कोरगावकर, रणरागिनी

संभाजीनगर : जिहादी आतंकवाद की समस्या संभाजीनगर तक पहुंची है । आतंकवादी अबू जिंदाल एक रात्रि संभाजीनगर में रह कर जाता है । देहली के बाटला हाऊस के आतंकवादी आक्रमण में सहभागी आतंकवादियों के पास संभाजीनगर के चितेगाव का सीमकार्ड पाया जाता है । रणरागिनी की कु. प्रतीक्षा कोरगावकर ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि, जिले में लवजिहाद की मात्रा में वृद्धि हो रही है यह देखते हुए सभी को जागृत होना आवश्यक है । हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान के अंतर्गत यहां प्रथम सभा २३ अप्रैल को हनुमान मंदिर में आयोजित की गई ।

क्षणिकाएं

१. केवल २ दिनों में सभा निश्चित की गई । तब भी सभा मे १०० से अधिक लोग उपस्थित थे ।

२. सभा में श्री संप्रदाय तथा पूज्यपाद संतश्री आसारामजी बापू संप्रदाय के साधक भी उपस्थित थे ।

३. प्रकाशनगर के श्री हनुमान मंदिर के श्री. देशमुख ने मंदिर का सभागृह तथा ह.भ.प. अर्जुन महाराज पांचाळ ने ध्वनिक्षेपक तंत्र निशुल्क उपलब्ध कराया ।

४. सभा के उपरांत पुनर्विलोकन बैठक में १ शौर्य जागरण शिविर एवं ३ स्थान पर सभा आयोजित करने की मांग की गई । ४ लोगों ने सनातन प्रभात के वर्गणीदार होने की सिद्धता दर्शाई ।

५. सभाहेतु आवश्यक साहित्य ज्ञानदीप विद्यालय ने उपलब्ध कराए ।

हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान के उपलक्ष्य में कल्याण में व्याख्यान एवं मंदिर स्वच्छता अभियान

कल्याण : यहां के सप्तश्रुंगी माता मंदिर में श्रीमती दीक्षा पेंडभाजे ने उपस्थित धर्माभिमानियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, हिन्दुओं को अपने अपने साधनामार्ग में रह कर समाजहित के लिए एकत्र कार्य करना चाहिए । यह समय की आवश्यकता है । वर्तमान समय की भ्रष्ट व्यवस्था को नष्ट कर सुराज्य प्रस्थापित करना समस्त कर्महिन्दुओं का धर्मकर्तव्य है । इस के लिए संगठित होने की आवश्यकता है । हमें छत्रपति शिवाजी महाराज की शूरता का वारसा मिला है । वर्तमान समय की धर्मग्लानि की स्थिति में शूरता का जागरण होना चाहिए । यदि ऐसा हुआ, तभी धर्मग्लानि दूर होगी । सवेरे समिति की ओर से यहां मंदिर स्वच्छता अभियान चलाया गया ।

क्षणिकाएं

१. ओम गुरुप्रसाद साधक ट्रस्ट के संचालक श्री. चौहान ने सभी प्रकार का सहयोग किया एवं कहा कि आप भविष्य में भी यहां ंकार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं ।

२. मंदिर की खुले स्थान पर दूसरा व्याख्यान भी निश्चित किया गया ।

हिन्दुुत्वनिष्ठ संगठन एवं धर्मप्रेमियों को उपक्रम में सहभागी होने के लिए पर्वणी !

  • हिन्दू राष्ट्र जागृति सभाओं का आयोजन करना
  • हिन्दू शौर्य जागरण शिविरों का आयोजन करना
  • गुरुकृपायोग के अनुसार साधना विषय पर प्रवचन आयोजित करना

ये उपक्रम आयोजित करने हेतु संपर्क : श्री. सुनील घनवट – ९४०४९५६५३४

विद्यालय एवं महाविद्यालयों के संचालक इस उपक्रम में किसप्रकार से सम्मिलित हो सकते हैं ?

अ. परात्पर गुरु डॉ. आठवले के मार्गदर्शन के अनुसार बनाए गए क्रांतिविरों का स्मरण तथा राष्ट्रजागृति एवं धर्मशिक्षा आदि विषयों के संदर्भ में फलकों की प्रदर्शनी आयोजित करना

संपर्क : श्री. सुनील घनवट – ९४०४९५६५३४

आ. महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सामने परात्पर गुरु डॉ. आठवले के आध्यात्मिक संशोधन पर आधारित शोधनिबंधों का प्रस्तूतीकरण करना

संपर्क : श्री. रूपेश रेडकर – ९५६१५७४९७२

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *