Menu Close

‘संपूर्ण तनावमुक्ति’ की औषधि विज्ञान की ओर नहीं, अपितु अध्यात्म की ओर ! – श्री. आनंद जाखोटिया, हिन्दू जनजागृति समिति

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जोधपुर उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं के लिए मार्गदर्शन !

जोधपुर : आज के अत्यंत व्यस्त जीवन में विद्यालय में सिखनेवाले बच्चों से लेकर विविध क्षेत्रों में कार्यरत हर व्यक्ति तनाव में है। तनाव दूर होने के लिए शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर प्रयासों के साथ साथ आध्यात्म शास्त्र के अनुसार उचित साधना भी महत्त्वपूर्ण है ! ‘संपूर्ण तनावमुक्ति’ की औषधि विज्ञान की ओर नहीं, अपितु अध्यात्म की ओर है। अतः आनंदी जीवन के लिए जीवन में अध्यात्म का होना अत्यंत अनिवार्य है ! हिन्दू जनजागृति समिति के राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने ऐसा प्रतिपादित किया। वे, यहां के ‘राजस्थान हायकोर्ट अ‍ॅडव्होकेटस असोसिएशन, जोधपूर’ की ओर से आयोजित ‘तनावमुक्ति के लिए अध्यात्म’ इस विषय पर बोल रहे थे।

हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. आनंद जाखोटिया १. एवं सनातन की संत पू. सुशीला मोदी २. इन्हें प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित करते हुए असोसिएशन के सदस्य

इस अवसर पर व्यासपीठ पर सनातन संस्था की संत पू. सुशीला मोदी, असोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. रणजित जोशी, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता श्री. पुखराज जैन, पुस्तकालय सचिव अधिवक्ता कु. सुशीला शर्मा, सनातन संस्था की साधिका डॉ. (श्रीमती) स्वाती मोदी आदि मान्यवर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन असोसिएशन के महासचिव अधिवक्ता श्री. करुणानिधि व्यास ने किया।

उपस्थितों को संबोधित करते हुए श्री. आनंद जाखोटिया एवं बार्इं ओर से अधिवक्ता श्री. पुखराज जैन, अधिवक्ता कु. सुशीला शर्मा, पू. (श्रीमती) सुशीला मोदी, अधिवक्ता श्री. रणजित जोशी एवं अधिवक्ता श्री. करुणानिधी व्यास

श्री. जाखोटिया ने आगे कहा कि, स्वातंत्र्य के ६९ वर्ष उपरांत आज भी नागरिकों को सड़कें, बिजली, पानी तथा यातायात समान अनेक समस्याओं का सामना करना पडता है। जीवन के हर क्षेत्र में, उनके साथ धोखा हो रहा है। दुर्भाग्यवश भारत में कानून एवं संविधान न सिखाए जाने के कारण साधारण व्यक्ति अन्याय का प्रतिकार करने का आत्मविश्वास ही खो बैठता है। ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं ने समाज को विविध कार्यशालाओं का आयोजन कर प्रशिक्षित किया, तो निश्चित रूप से वे समाज में स्थित तनाव दूर करने हेतु सहायता कर सकते हैं !

हिन्दू धर्म में ‘कर्मफल सिद्धांत’ बताया गया है। इसलिए यदि अधिवक्ताओं ने केवल सत्य का पक्ष रखनेवाले प्रकरण ही चलाए तो वे तनाव से दूर रहेंगे एवं उनकी उस में साधना भी होगी !

इस अवसर पर डॉ. (श्रीमती) स्वाती मोदी ने उपस्थित लोगों को शास्त्र के अनुसार कुलदेवता एवं दत्त का नामजप कैसे करें, इस की विस्तृत रूप से जानकारी दी।

क्षणिकाएं

१. कार्यक्रम स्थल पर सनातनद्वारा विविध विषयों पर निर्मित ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई गई थी।

२. कार्यक्रम के उपरांत अधिवक्ताओं ने कुछ प्रश्न उपस्थित कर उनकी शंकाओं का निवारण करा लिया।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन की ओर से प्रतीकचिन्ह देकर हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य को सम्मानित किया गया।

जो समाज का तनाव हरण करता है, वह अधिवक्ता ! – अधिवक्ता श्री. रणजित जोशी

असोसिएशन के अध्यक्ष श्री. रणजित जोशी ने कहा कि, हम हमारे यहां आनेवाले हर व्यक्ति का तनाव ग्रहण कर उसे निश्चिंत कर घर भेजते हैं। यदि लोगों ने अपनी वाणी पर संयम रखा, तो तनाव के अनेक प्रसंग टल सकते हैं !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News