खंडाला (जिला सातारा, महाराष्ट्र) में श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की ओर से आयोजित धर्मसभा
. . . अब श्रीराममंदिर भी होकर रहेगा ! मथुरा एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के परिसर के अतिक्रमण को हटाकर ये मंदिर मुक्त किए जाएंगे, साथ ही गोहत्याएं बंद होंगी, लव्ह जिहाद, धर्मांतर, लँड जिहाद जैसी समस्याएं भी दूर होंगी; क्योंकि अखंड भारतवर्ष में ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना जो होनेवाली है !
खंडाला ग्रामवासी एवं हिन्दुत्वनिष्ठों की सहस्रों की संख्या में उपस्थिति !
खंडाला : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने जो नंदी है, उसकी आंखो से बहनेवाले आंसू कहते हैं कि, कोई आकर मेरी देवता को मुक्त करें ! हर बार न्यायालय में मथुरा एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के संदर्भ में हिन्दुओं को विजय मिली है। अब श्रीराममंदिर भी होकर रहेगा ! मथुरा एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के परिसर के अतिक्रमण को हटाकर ये मंदिर मुक्त किए जाएंगे, साथ ही गोहत्याएं बंद होंगी, लव्ह जिहाद, धर्मांतर, लँड जिहाद जैसी समस्याएं भी दूर होंगी; क्योंकि अखंड भारतवर्ष में ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना जो होनेवाली है !
तेलंगना के भाजपा विधायक श्री. राजासिंह ठाकुर ने ऐसा प्रतिपादित किया। वे, यहां के एकता प्रांगण में श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की ओर से आयोजित धर्मसभा में बोल रहे थे। इस अवसरपर श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान सांगली के विभाग प्रमुख श्री. नितीन चौगुले, ह.भ.प. अशोक महाराज पवार, हिन्दू एकता आंदोलन समिति के सर्वश्री संदीप जायगुडे, बंटी जाधव, अप्पा मालुसरे, साथ ही खंडाला तहसिल एवं शहर के विविध क्षेत्रों से आए मान्यवर उपस्थित थे।
विधायक श्री. राजासिंह ठाकुर ने आगे कहा . . .
१. तलवार के बलपर धर्मांतरण करनेवाले मुगलों को उनकी ही भाषा में अर्थात तलवार से ही मुंहतोड उत्तर देनेवाले छत्रपति शिवाजी महाराज थे। राज्यों राज्यों में गोरक्षकोंपर अनेक अपराध प्रविष्ट किए गए हैं। इन अपराध प्रविष्ट करनेवालों से मेरा कहना है कि, छत्रपति शिवाजी महाराज यदि न होते, तो आज आप जिस पदपर हैं, उस पदपर न बैठते, इसके विपरीत आप मुगलों की गुलामी कर रहे होते !
२. आज कॉन्व्हेंट स्कूलों में बच्चों को राजे-महाराजाओं और क्रांतिकारकों की नहीं, अपितु पाश्चात्त्य संस्कृति की शिक्षा दी जाती है। नंदुरबार जैसे क्षेत्र में पूरा गांव का गांव धर्मांतरणद्वारा ईसाई बन रहा है। इस समस्या को कौन रोकेगा ?
३. नंदुरबार की सभा संपन्न होनेपर वहां के कुछ युवकों ने मुझे बताया कि, इस गांव से अवैधरूप से गोमांस का निर्यात किया जाता है। महाराष्ट्र में गोवंश निर्यातबंदी होते हुए भी गोवंश की हत्या की जाती है। मुझे यहां के शासन से यह कहना है कि, ‘यह शिवशंभु की भूमि है; इसलिए इस भूमिपर एक भी गोवंश की हत्या न हों !’
४. छत्रपति संभाजी महाराज ने कहा था कि, ‘जिस दिन मेरी मृत्यु होगी, तब मेरे खून के एक एक बूंद से एक एक संभाजी जन्म लेगा !’ हमें अपने आप में ही संभाजी महाराज उत्पन्न करने हैं। धर्मरक्षा हेतु हमें ही बलवान होना होगा !
५. १४ मई को छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती है। आप सभी वढू (जिला पुणे) में जाकर छत्रपति संभाजी महाराज की समाधिपर अपना मस्तक रखकर स्फूर्ति एवं शक्ति का अनुभव करें। मैने जब वहां जाकर उनकी समाधिपर अपना मस्तक रखा, तब मुझे इसपर गर्व प्रतीत हुआ कि धर्म की रक्षा करनेवालों के चरणोंपर मुझे अपना मस्तक रखना संभव हुआ। (कितने जनप्रतिनिधियों को ऐसा लगता है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
विधायक श्री. राजासिंह ठाकुर के हाथों छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को पुष्पमाला समर्पित कर सभा का आरंभ किया गया। श्री. नितीन चौगुलेद्वारा सभा की रूपरेखा रखी गई। तत्पश्चात श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के कार्यकर्ताओं को मान्यवरों के हाथों सम्मानित किया गया। श्री. सूरज साळुंखे ने आभारप्रदर्शन किया।
विधायक राजासिंह ठाकुरद्वारा हिन्दू जनजागृति समिति का नामोल्लेख !
आज अनेक संस्थाएं एवं संघटन ‘राष्ट्ररक्षा एवं धर्मजागृति’ का कार्य कर रहे हैं। पू. संभाजी भिडेगुरुजी का श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिन्दू जनजागृति समिति जैसे केवल और केवल धर्म हेतु कार्य करनेवाले किसी भी संघटनों में युवकों को सम्मिलित होना चाहिए, उसके बिना इस देश में क्या चल रहा है, यह आपको ज्ञात भी नहीं होगा !
श्री. राजासिंह ठाकुर ने दिलाई उपस्थित धर्माभिमानियों को शपथ !
सभा के अंत में विधायक श्री. राजासिंह ठाकुर ने सभी उपस्थित धर्माभिमानियों को छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान का सम्मान करना हो, तो शपथ लें, ऐसा आवाहन किया। इस अवसरपर उन्होंने उपस्थित धर्माभिमानियों को यह शपथ दिलाई कि, ‘मैं ईश्वर, छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज का स्मरण कर यह शपथ लेता हूं कि मैं आज से मेरा यह जीवन देशसेवा एवं धर्मसेवा हेतु समर्पित करूंगा। देश में जो हिन्दूद्वेषी अथवा धर्मांध हैं; छत्रपति संभाजी महाराज की हत्या करनेवालों के जो वंशज हैं, उनसे मैं एक रुपए की भी वस्तु नहीं खरीदूंगा। मैं जो भी खरीदूंगा, वह हिन्दुओं से ही खरीदूंगा ! जय श्रीराम !
विधायक राजासिंह ठाकुर में स्थित पू. संभाजी भिडेगुरुजी के प्रति आदर का भाव !
पू. भिडेगुरुजी ने यह संकल्प लिया है कि जबतक इस शरीर में प्राण हैं, तबतक मैं सभी स्थानोंपर जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज एवं छत्रपति संभाजी महाराज के कार्य का प्रचार करूंगा। ऐसे पू. भिडेगुरुजी को मैं वंदन करता हूं !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात