Menu Close

सेनापर आक्रमण करनेवालों को सबक सिखाने की आवश्यकता – प्रमोद मुतालिक, श्रीराम सेनाध्यक्ष

सोमवारपेठ जिला कोडगु, कर्नाटक की ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ को उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

व्यासपीठ पर बाईं ओर से श्रीमती सिंधु नवीन, कु. भव्या गौडा, दीपप्रज्वलन करते हुए श्री. प्रमोद मुतालिक, अधिवक्ता श्री. अभिमन्यू कुमार एवं श्री. मोहन गौडा

सोमवारपेठ (कर्नाटक) : हिन्दू धर्म एकमात्र ऐसा धर्म है, जो सभी को सुखी रखने की शिक्षा देता है और ऐसा होते हुए भी ईसाई और मुसलमान हिन्दू धर्म की आलोचना करते हैं। मुसलमान और ईसाईयों के लिए इस विश्‍व में अनेक देश हैं; परंतु हिन्दुओं के लिए तो केवल भारत ही है। अतः देश की रक्षा हेतु हमें कठोर कदम उठाने चाहिए। हमारी सेनापर आक्रमण करनेवालों को अब सबक सिखाने की आवश्यकता है !

श्रीराम सेना के संस्थापक-अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिक ने ऐसा प्रतिपादित किया। कर्नाटक के कोडगु जिले के सोमवारपेठ में हाल ही में ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ संपन्न हुई। इस सभा को संबोधित करते हुए वे बोल रहे थे।

इस सभा में स्थानीय हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता अभिमन्यू कुमार, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मोहन गौडा, हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा की कु. भव्या गौडा एवं सनातन संस्था की श्रीमती सिंधु नवीन ने भी संबोधित किया। इस धर्मजागृति सभा में ३०० से भी अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे। इसमें पूर्व विधायक श्री. आपाचु रंजन का भी अंतर्भाव था।

‘मैं हिन्दू हूं’, ऐसा जब हर हिन्दू गर्व से कहेगा, तभी ‘हिन्दू राष्ट्र’ आएगा ! – अधिवक्ता श्री. अभिमन्यू कुमार

आज इस हिन्दुओं के देश की स्थिति दयनीय बन गई है। जब हर हिन्दू ‘मैं हिन्दू हूं’, ऐसा गर्व के साथ कहेगा, तभी वास्तविक रूप से ‘हिन्दू राष्ट्र’ आएगा !

धर्माचरण करनेवाली महिला ही सुरक्षित होगी ! – कु. भव्या गौडा

आज के दिन महिलाओं में धर्माचरण का अभाव दिखाई देता है। इस विश्‍व में संतुष्ट एवं सुरक्षित रहने हेतु धर्माचरण आवश्यक है !

जो धर्म की रक्षा करेगा, उसकी रक्षा ईश्‍वर करेंगे ! – श्रीमती सिंधु नवीन

आज के दिन हिन्दुओं को मंदिरों का सरकारीकरण, गोहत्या, लव्ह जिहाद, हिन्दू संघटनोंद्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बाधाएं उत्पन्न की जाना आदि समस्याओं का सामना करना पड रहा है; परंतु हिन्दू इससे भयभीत न होकर ‘हिन्दू धर्म’ की रक्षा हेतु सिद्ध हों !

‘हिन्दू राष्ट्र’ मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं उसे प्राप्त करके रहूंगा’, ऐसा हर हिन्दू का लक्ष्य हो ! – श्री. मोहन गौडा

धर्मांध, भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने के लिए प्रयासरत हैं, तो ईसाई भारत के ईसाईकरण का प्रयास कर रहे हैं; परंतु हिन्दू जाति एवं संप्रदाय के नामपर विभाजित हो गए हैं। इस पर उपाय के रूप में हर हिन्दू को ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु प्रतिबद्ध होना आवश्यक है !

क्षणचित्र

सोमवारपेठ के पूर्व विधायक श्री. वेदाप्पण, जिला पंचायत की उपाध्यक्षा श्रीमती लोकेश्‍वरी गोपाल एवं पत्रकार इस धर्मजागृति सभा में सभा के अंततक उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *